बांकाः जिले के दैनिक अखबार के पत्रकार के संग पुलिस की बर्बरता की खबर सामने आई है. पत्रकार का कसूर बस इतना था कि वह पुलिस द्वारा हिरासत में रखे गए आरोपी से एक घटना को लेकर उसका पक्ष जानने का प्रयास कर रहे थे. इस मामले में एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंजवारा थाना प्रबंधक अजीत कुमार और एक होमगार्ड जवान को निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः भागलपुर, नवगछिया और बांका में 5वीं पास बनेंगे होमगार्ड के जवान
पुलिस को रास नहीं आया पत्रकार का काम
विकास पंडित समाचार संकलन के लिए पंजवारा थाना पहुंचे थे. वे एक मामले में हिरासत में लिए गए एक आरोपी से घटना के बारे में जानकारी ले रहे थे. विकास का काम पंजवारा थाना में पदस्थापित थाना प्रबंधक अजीत कुमार और होमगार्ड जवान अंबिका यादव को इतना बुरा लगा कि दोनों पत्रकार को घसीटते हुए गार्ड रूम में ले गए और मिलकर लात-घूंसों से उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस की बर्बरता का सिलसिला यहीं नही रुका. इसके बाद थाना प्रबंधक ने पत्रकार को और पिटाई की धमकी देकर जबरन उससे एक सुलहनामा लिखवा लिया.
एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों ने की मामले की जांच
पीड़ित पत्रकार ने इस मामले से स्थानीय और जिले के अन्य पत्रकारों को अवगत कराया, जिसके बाद घटना की जानकारी बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को दी गई. शुक्रवार दोपहर बांका एसपी के निर्देश पर बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर गोपाल सिंह एवं एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने पंजवारा थाना पहुंचकर मामले की जांच की. इस मामले में थाना प्रबंधक और होमगार्ड जवान से मामले की पूरी जानकारी ली.
थाना प्रबंधक और होमगार्ड निलंबित
"जांच के क्रम में थाना प्रबंधक दोषी पाया गया. एसडीपीओ ने इसकी जानकारी दी है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पंजवारा थाना प्रबंधक अजीत कुमार और होमगार्ड जवान को निलंबित कर दिया गया है."- अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी, बांका