बांका: शहर के व्यस्ततम मार्ग पर गांधी चौक से लेकर खादी भंडार तक सड़क के दोनों किनारे स्थित दुकानों को जमींदोज करने के दौरान दुकानदारों ने विरोध किया. दुकानदारों का आरोप था कि अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने कोई नोटिस नहीं दिया था.
अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने किया लाठी चार्ज
अतिक्रमण हटाने पहुंचे जिला प्रशासन को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. भीड़ को को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके चपेट में आने से कई दुकानदार घायल हो गए. इसके बाद दुकानदार आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.
बीच सड़क पर टायर जलाकर सरकार और स्थानीय प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. स्थानीय दुकानदारों ने आक्रोश में आकर बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल के आवास पर भी पथराव किया. जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओ ने मामले को शांत कराया.
आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि छठ पर्व को लेकर सभी दुकानदार व्यस्त थे. छठ पर्व समाप्त होते ही जिला प्रशासन ने बगैर कोई नोटिस दिए ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. जिला प्रशासन को पहले अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गय. जब दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने लाठी बरसाना शुरू कर दिया.
एक घंटे तक बांका-ढाकामोड़ मुख्य सड़क मार्ग रहा जाम
आक्रोशित दुकानदारों ने लगभग एक घंटे तक बांका-ढाकामोड़ मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर जबरदस्त तरीके से हंगामा किया. सीओ सुजीत कुमार और टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव की दुकानदारों के आक्रोश के सामने एक न चली. इसके बाद जाम की सूचना वरीय अधिकारी को दी गई.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद दोनों अधिकारी दुकानदारों को शांत कराने में कामयाब हुए और सड़क से जाम हटवाया. इसके बाद शहर के सड़कों पर आवागमन सुचारू हो सका.