ETV Bharat / state

बांका: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, स्टैटिक्स सर्विलांस टीम की तैनाती

बेलहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जिला मुंगेर और जमुई के सीमा सहित बेलहर और साहबगंज बाजार में स्टैटिक्स टीम को चुनाव में किसी भी प्रकार के अवैध सामग्री के आवागमन को रोकने के लिए लगाई गई है.

banka
बांका
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 10:44 PM IST

बांका: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. इसके तहत थाना क्षेत्र में 7 स्थानों पर स्टैटिक्स सर्विलांस टीम को लगाया गया है. साथ ही साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च और सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

इस क्रम में बेलहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जिला मुंगेर और जमुई के सीमा सहित बेलहर और साहबगंज बाजार में स्टैटिक्स टीम को चुनाव में किसी भी प्रकार के अवैध सामग्री के आवागमन को रोकने के लिए लगाई गई है. जिसमें गोरगवां, चिरौता, गेरुआ, सरदारा, फुलहरा के अलावे साहबगंज बाजार और बेलहर ब्लॉक के पास चेक पोस्ट लगाया गया है. सभी चेक पोस्ट पर स्टैटिक सर्विलांस टीम में एक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान शामिल हैं. जो प्रखंड क्षेत्र में आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की जांच कर उसमें लाने ले जाने वाले अवैध रूप से शराब, पैसा, हथियार एवं अन्य किसी अवैध प्रकार के सामग्री की जांच कर उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

जवानों ने की गहन छापामारी और एरिया डोमिनेशन
वहीं चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ और पुलिस जवान द्वारा रविवार को क्षेत्र में छापामारी और फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया. इस क्रम में साहबगंज, खरबा, बनैती, कुमरैल, डुब्बा, बड़हरा, धौरी, चौरा आदि गांव और बाजारों में जवानों ने गहन छापामारी और एरिया डोमिनेशन किया. इस मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार के साथ जवान शामिल थे. इसकी जानकारी देते हुए सीओ सह फ्लाइंग स्कॉट मजिस्ट्रेट नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी सीमावर्ती स्थलों पर चेक पोस्ट बनाकर थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी अवैध वस्तुओं पर पूरी तरह रोक लगाने की व्यवस्था की गई है. ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार का अवैध चीजों का प्रयोग नहीं किया जा सके.

बांका: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. इसके तहत थाना क्षेत्र में 7 स्थानों पर स्टैटिक्स सर्विलांस टीम को लगाया गया है. साथ ही साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च और सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

इस क्रम में बेलहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जिला मुंगेर और जमुई के सीमा सहित बेलहर और साहबगंज बाजार में स्टैटिक्स टीम को चुनाव में किसी भी प्रकार के अवैध सामग्री के आवागमन को रोकने के लिए लगाई गई है. जिसमें गोरगवां, चिरौता, गेरुआ, सरदारा, फुलहरा के अलावे साहबगंज बाजार और बेलहर ब्लॉक के पास चेक पोस्ट लगाया गया है. सभी चेक पोस्ट पर स्टैटिक सर्विलांस टीम में एक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान शामिल हैं. जो प्रखंड क्षेत्र में आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की जांच कर उसमें लाने ले जाने वाले अवैध रूप से शराब, पैसा, हथियार एवं अन्य किसी अवैध प्रकार के सामग्री की जांच कर उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

जवानों ने की गहन छापामारी और एरिया डोमिनेशन
वहीं चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ और पुलिस जवान द्वारा रविवार को क्षेत्र में छापामारी और फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया. इस क्रम में साहबगंज, खरबा, बनैती, कुमरैल, डुब्बा, बड़हरा, धौरी, चौरा आदि गांव और बाजारों में जवानों ने गहन छापामारी और एरिया डोमिनेशन किया. इस मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार के साथ जवान शामिल थे. इसकी जानकारी देते हुए सीओ सह फ्लाइंग स्कॉट मजिस्ट्रेट नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी सीमावर्ती स्थलों पर चेक पोस्ट बनाकर थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी अवैध वस्तुओं पर पूरी तरह रोक लगाने की व्यवस्था की गई है. ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार का अवैध चीजों का प्रयोग नहीं किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.