ETV Bharat / state

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 5 गिरफ्तार - एसपी अरविंद कुमार गुप्ता

एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रत्येक दिन अवैध शराब निर्माताओं व विक्रेताओं के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, आज विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध शराब निर्माताओं और विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

Banka
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 6:00 AM IST

बांका(कटोरिया): जिले में पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त हो चली है. इसी कड़ी में शनिवार को एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया, जयपुर और बौंसी पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 73 लीटर अवैध शराब और 2 महिलाओं समेत 3 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

अलग-अलग गांवों में हुई छापेमारी की कार्रवाई

जयपुर थाना पुलिस ने जगदीडीह गांव से 21 लीटर शराब के साथ मुंशी बेसरा को गिरफ्तार किया है. जबकि, कुरूमटांड़ गांव में 10 लीटर देसी शराब के साथ महिला विक्रेता छोटी मुर्मू की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान छापेमारी अभियान का नेतृत्व जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने किया. वहीं, दूसरी ओर बौंसी पुलिस ने भी 52 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की है, साथ ही एक महिला शराब विक्रेता को भी गिरफ्तार किया है. इधर कटोरिया इंस्पेक्टर मोहम्मद इनामुल्लाह और अवर निरीक्षक शंभुनाथ यादव ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर बुढ़ीघाट गांव में छापेमारी की, हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.

प्रत्येक दिन होगी छापेमारी

एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रत्येक दिन अवैध शराब निर्माताओं व विक्रेताओं के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि आज विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध शराब निर्माताओं और विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

बांका(कटोरिया): जिले में पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त हो चली है. इसी कड़ी में शनिवार को एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया, जयपुर और बौंसी पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 73 लीटर अवैध शराब और 2 महिलाओं समेत 3 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

अलग-अलग गांवों में हुई छापेमारी की कार्रवाई

जयपुर थाना पुलिस ने जगदीडीह गांव से 21 लीटर शराब के साथ मुंशी बेसरा को गिरफ्तार किया है. जबकि, कुरूमटांड़ गांव में 10 लीटर देसी शराब के साथ महिला विक्रेता छोटी मुर्मू की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान छापेमारी अभियान का नेतृत्व जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने किया. वहीं, दूसरी ओर बौंसी पुलिस ने भी 52 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की है, साथ ही एक महिला शराब विक्रेता को भी गिरफ्तार किया है. इधर कटोरिया इंस्पेक्टर मोहम्मद इनामुल्लाह और अवर निरीक्षक शंभुनाथ यादव ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर बुढ़ीघाट गांव में छापेमारी की, हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.

प्रत्येक दिन होगी छापेमारी

एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रत्येक दिन अवैध शराब निर्माताओं व विक्रेताओं के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि आज विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध शराब निर्माताओं और विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.