बांका: बिहार के बांका में फायरिंग की घटना सामने आई है. जहां अमरपुर के तारडीह गांव में रविवार की देर रात्रि एक सिरफिरे द्वारा गोली फायर करने से पूरे गांव में लगभग एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि गांव के कुछ लोगों ने सिरफिरे को मौके पर पकड़ लिया. जिससे बड़ी घटना होने से बच गई. सिरफिरा तारडीह गांव का ही गणेश कापरी है. सूचना मिलने पर डायल 112 से दारोगा चंचल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
पढ़ें-Banka suicide: पति का दूसरी महिला से था अवैध संबंध, पत्नी ने कर ली आत्महत्या
बांका में आत्महत्या की कोशिश: गणेश कापरी को देसी कट्टे और दो गोली के साथ गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गणेश कापरी गांव के ही भूटन मंडल के घर के पास हाथ में देसी कट्टा लिये गाली गलौज कर रहा था. जिससे गांव के लोग काफी संख्या में जमा हो गए. गणेश कापरी बार-बार हाथ में लिये देसी कट्टा से गोली मारकर आत्महत्या की धमकी देना लगा. जब गांव के लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो उसने लगातार दो गोली फायर कर दी.
"गणेश के गोली फायर करने से गांव के लोग बाल-बाल बच बचे हैं. उसने इसी बीच अपने कनपटी में देसी कट्टा सटाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है." -ग्रमीण
पांच साल पहले पत्नी ने छोड़ा: गांव के एक युवक ने मौके से सिरफिरे को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच पाई. ग्रामीणों ने बताया कि गणेश कापरी की पत्नी परेशान होकर पांच वर्ष पूर्व ही एक पुत्र एवं एक पुत्री के साथ मायके चली गई. तब से गणेश कापरी मानसिक तनाव में रह रहा था. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि तरधीह गांव से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गणेश कापरी को देसी कट्टा एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. आरोपित को आज बांका न्यायालय भेज दिया गया है.
"सूचना मिलने पर युवक को गिरफ्तार करके थाना लाया गया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद की गई है. आज बांका न्यायालय भेज दिया गया है."- विनोद कुमार, थानाध्यक्ष