ETV Bharat / state

अवैध शराब कारोबार में शामिल एक व्यक्ति गिरफ्तार, 25 लीटर शराब बरामद

बांका में पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी की गई. इस दौरान घर से 25 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 3:16 PM IST

banka
बांका

बांका: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुलिस की ओर से अवैध शराब निर्माण और कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके आरोप में थाना क्षेत्र के खड़ौदा गांव से प्रकाश कोड़ा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही मौके से 25 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत बांका भेज दिया गया.

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी
शराब निर्माण और कारोबार करने के आरोप में प्रकाश कोड़ा के खिलाफ पुअनी मनोज कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली की खड़ौदा गांव के प्रकाश कोड़ा अपने घर में अवैध शराब का कारोबार चलाता है. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही प्रकाश कोड़ा वहां से भागने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और उसके घर की तलाशी ली गई. जिसमें उसके घर के बरामदे से चौकी के नीचे प्लास्टिक के डिब्बे में 25 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया. वहीं, प्रकाश कोड़ा का ब्रेथलाइजर मशीन से जांच करने के बाद नशे की हालत में पाया गया.

एक आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान प्रकाश कोड़ा के घर से गांव के ही कुलदीप कोड़ा, रतन कोड़ा और खड़कपुर थाना क्षेत्र के मंटू साह को भी संदेह पर लाया गया था. लेकिन जांच के क्रम में यह तीनों व्यक्ति शराब के नशे में नहीं पाये गए. इस छापेमारी में पुअनी मनोज कुमार सिंह के साथ सअनी, मृत्युंजय कुमार और पुलिस जवान शामिल रहे. वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गिरफ्तार प्रकाश कोड़ा के घर से 25 लीटर देसी शराब बरामद हुई है. जिस पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

बांका: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुलिस की ओर से अवैध शराब निर्माण और कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके आरोप में थाना क्षेत्र के खड़ौदा गांव से प्रकाश कोड़ा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही मौके से 25 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत बांका भेज दिया गया.

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी
शराब निर्माण और कारोबार करने के आरोप में प्रकाश कोड़ा के खिलाफ पुअनी मनोज कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली की खड़ौदा गांव के प्रकाश कोड़ा अपने घर में अवैध शराब का कारोबार चलाता है. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही प्रकाश कोड़ा वहां से भागने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और उसके घर की तलाशी ली गई. जिसमें उसके घर के बरामदे से चौकी के नीचे प्लास्टिक के डिब्बे में 25 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया. वहीं, प्रकाश कोड़ा का ब्रेथलाइजर मशीन से जांच करने के बाद नशे की हालत में पाया गया.

एक आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान प्रकाश कोड़ा के घर से गांव के ही कुलदीप कोड़ा, रतन कोड़ा और खड़कपुर थाना क्षेत्र के मंटू साह को भी संदेह पर लाया गया था. लेकिन जांच के क्रम में यह तीनों व्यक्ति शराब के नशे में नहीं पाये गए. इस छापेमारी में पुअनी मनोज कुमार सिंह के साथ सअनी, मृत्युंजय कुमार और पुलिस जवान शामिल रहे. वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गिरफ्तार प्रकाश कोड़ा के घर से 25 लीटर देसी शराब बरामद हुई है. जिस पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.