बांका (कटोरिया): कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यहां अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस को यह कामयाबी जमुआ मोड़ के निकट कटोरिया पुलिस टीम द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मिली. इस दौरान पुलिस को 28 बोतल अवैध विदेशी शराब एक युवक के बाइक से मिली है.
इसे भी पढ़े:कटोरिया-भितिया मार्ग पर जर्जर पुलिया ध्वस्त, भारी वाहनों का आवागमन बंद
वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी
पुलिस ने युवक को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम उमेश यादव है. जो देवघर जिला के पथरोल थाना अंतर्गत कुरमीडीह गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान होली के त्योहार को लेकर चलाया जा रहा था. होली पर्व को लेकर कटोरिया क्षेत्र में प्रतिदिन वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है.
इस वाहन चेकिंग अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष आनंद, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज तिवारी व सहायक अवर निरीक्षक सरवी कुमार दल बल के साथ शामिल थे. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के क्रम में बताया है कि वह मधुपुर से बैग में 28 बोतल शराब लेकर तारापुर डिलीवरी करने जा रहा था. इस मामले में कटोरिया थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.