ETV Bharat / state

बांका में एक बार फिर से सक्रिय हुए बालू माफिया, पुलिस की कार्रवाई में एक ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त - बांका में 1 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय बताया कि सभी प्रतिबंधित बालू घाटों पर पुलिस कर्मियों को निरंतर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. प्रतिबंधित बालू घाटों पर अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा.

बांका
बांका
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:11 PM IST

बांका(अमरपुर): जिले में अवैध बालू का उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बालू माफियाओं की ओर से क्षेत्र के विभिन्न अवैध बालू घाटों से चोरी छिपे बालू उठाव की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, पुलिस की ओर से लगातार बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है.

बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सभी प्रतिबंधित बालू घाटों से बालू उठाव पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया था. वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे के बाद एक बार फिर से माफिया बालू उठाव में लग गए हैं. यह क्षेत्र के मादाचक, मालदेवचक, चौकर, कुम्हरघाट घाटों से बालू का चोरी छिपे उठाव कर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं. वहीं, बालू उठाव की सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने थाने में पदस्थापित सभी पुलिस कर्मियों को बालू उठाव रोकने का सख्त निर्देश दिया है. इसी कड़ी में थानाध्यक्ष ने सोमवार के दिन क्षेत्र के बाजा मोड़ के पास बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.

एक ट्रैक्टर को किया गया जब्त
पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाजा मोड़ के पास से एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. चालक फरार होने में कामयाब हो गया. उन्होंने कहा कि जब्त ट्रैक्टर चालक और मालिक पर खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रतिबंधित बालू घाटों पर पुलिस कर्मियों को निरंतर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है.

बांका(अमरपुर): जिले में अवैध बालू का उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बालू माफियाओं की ओर से क्षेत्र के विभिन्न अवैध बालू घाटों से चोरी छिपे बालू उठाव की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, पुलिस की ओर से लगातार बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है.

बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सभी प्रतिबंधित बालू घाटों से बालू उठाव पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया था. वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे के बाद एक बार फिर से माफिया बालू उठाव में लग गए हैं. यह क्षेत्र के मादाचक, मालदेवचक, चौकर, कुम्हरघाट घाटों से बालू का चोरी छिपे उठाव कर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं. वहीं, बालू उठाव की सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने थाने में पदस्थापित सभी पुलिस कर्मियों को बालू उठाव रोकने का सख्त निर्देश दिया है. इसी कड़ी में थानाध्यक्ष ने सोमवार के दिन क्षेत्र के बाजा मोड़ के पास बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.

एक ट्रैक्टर को किया गया जब्त
पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाजा मोड़ के पास से एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. चालक फरार होने में कामयाब हो गया. उन्होंने कहा कि जब्त ट्रैक्टर चालक और मालिक पर खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रतिबंधित बालू घाटों पर पुलिस कर्मियों को निरंतर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.