बांकाः जिले भर के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार धरना पर डटे हुए हैं. स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य करने के बावजूद 24 दिनों का वेतन सरकार की ओर से कटौती कर लिए जाने का शिक्षकों ने विरोध किया है. विरोध स्वरूप शिक्षक सड़क पर उतरे और डीपीओ स्थापना कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की.
डीपीओ स्थापना कार्यालय का किया घेराव
डीपीओ स्थापना कार्यालय का घेराव करने के पूर्व सभी शिक्षक कलेक्ट्रेट मुख्य गेट स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए. शिक्षकों ने हाथ में बैनर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए डीपीओ स्थापना कार्यालय पहुंचे. जहां लगभग आधे घंटे तक कार्यालय के मुख्य गेट को जाम कर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इसके उपरांत शिक्षकों का एक शिष्टमंडल डीपीओ स्थापना देव नारायण पंडित से मिला और वेतन कटौती के बारे में जानने का प्रयास किया. डीपीओ स्थापना ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार का जो निर्देश मिला था. उसी को अमल करते हुए वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है.
शिक्षकों के आंदोलन को मिल रहा है समर्थन
शिक्षकों के आंदोलन को लगातार विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है. इसी कड़ी में रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी भी शिक्षकों के आंदोलन में शरीक होकर मांग के समर्थन में आवाज बुलंद किया. प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने बताया कि शिक्षकों की मांग जायज है. समान काम समान वेतन शिक्षकों को मिलने के बाद स्कूलों में पठन-पाठन की भी स्थिति सुदृढ़ होगी, क्योंकि सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब के ही बच्चे पढ़ते हैं.