बांका (चांदन): प्रखंड कार्यालय के सामने थाना से कुछ ही दूरी पर धान लोड एक पिकअप की चोरी हो गई. जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस इसको लेकर सड़क किनारे लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला रही है और चोरी किये गए पिकअप को पकड़ने का आश्वासन दे रही है.
पुलिस को दी गई सूचना
सुरेश राय ने बताया कि उसकी दुकान अन्नपूर्णा स्टोर के सामने रोजाना की तरह अपनी पिकअप वाहन पर 30 क्विंटल धान लोड कर रखा गया था. जिसे सुबह लेकर देवघर जाना था. लेकिन अहले सुबह उठने पर पिकअप दरवाजे पर से गायब पाया गया. इसकी लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है.
सीसीटीवी की हो रही जांच
सुरेश राय ने बताया कि वो खुद भी लगातार सभी रास्ते पर खोज-बीन कर रहे हैं. दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी की घटना का कोई भी अंश फुटेज में नहीं दिख रहा है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा कि चोरी से पूर्व कैमरा ढक दिया गया था. लगातार खोजबीन करने के बाद यह पता चला कि धान लोड पिकअप 3.30 बजे सुबह कोरिया गांव होकर झारखंड के मोहनपुर की तरफ गयी है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि चोरी का पता लगाने के लिए दुकान और उसके आस-पास सहित सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है. साथ ही अन्य थानों को भी इसकी जानकारी दी गयी है. जल्द ही चोर गाड़ी सहित पकड़ में आ जाएगा.
बता दें उसी दुकान के बगल में अनुपम डेकोरेटर की भी पिकअप कुछ दिन पूर्व चोरी हो गयी थी. जिसे भी पुलिस खोजने में असमर्थ रही.