ETV Bharat / state

बांका: बेना मोहनपुर के ग्रामीणों कहा- किसी भी पार्टी नेता को गांव में आने नहीं देंगे

बेना मोहनपुर गांव में सत्ताधारी हो या विपक्षी पार्टी के नेता सभी ने पुल और सड़क बनाने का वादा तो किया, लेकिन किसी ने वादा नहीं निभाया. जिसको लेकर इस सभी ग्रामीणों ने मिलकर निर्णय लिया है कि किसी भी पार्टी के नेता को गांव घुसने नहीं देंगे.

Banka
Banka
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 11:11 PM IST

बांका: कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेना मोहनपुर गांव के पांच हजार लोग पिछले सात दशक से सड़क और पुल के लिए तरस रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में मतदान होना है. इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नेताओं की आवाजाही बढ़ गई है. वोट बैंक की राजनीति में अक्सर ग्रामीण इलाके के लोग ठगे जाते हैं.

यहीं हाल बेना मोहनपुर के ग्रामीणों के साथ भी हुआ है. सत्ताधारी हो या विपक्षी पार्टी के नेता सभी ने पुल और सड़क बनाने का वादा तो किया, लेकिन किसी ने वादा नहीं निभाया. नेताओं के वादाखिलाफी से परेशान होकर इस गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्णय लिया है कि किसी भी पार्टी के नेता को गांव घुसने नहीं देंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

नेताओं ने हर बार की है वादाखिलाफी
ग्रामीण मो. अजीम अंसारी ने बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए सड़क और पुल नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. इस गांव में सड़क और पुल बहुत ही जरूरी है. वहीं ग्रामीण मो. जिबराइल अंसारी ने बताया कि बेना मोहनपुर के ग्रामीण टापू में बसे हुए हैं. स्थानीय सांसद से लेकर विधायक तक ने पुल और सड़क बनाने का कई दफा वादा किया, लेकिन कभी पूरा नहीं किया. जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे तो आशा जगी थी. क्योंकि मुख्यमंत्री ने 500 से अधिक की आबादी वाले गांव को सड़क और पुल से जोड़ने का वादा किया था. लेकिन नेताओं ने ग्रामीणों के इस दर्द पर मरहम लगाने का काम नहीं किया.

नेता को नहीं घुसने देंगे गांव- ग्रामीण
ग्रामीण मो. मुर्तजा अंसारी ने बताया कि कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बेना मोहनपुर गांव चारों तरफ नदी से घिरा हुआ है. साल के 9 महीने तक नदी में पानी भरा रहता है. फिलहाल नदी अभी सूखी हुई है. चुनाव के समय हर बार नेता लोग आते हैं और कहते हैं कि सड़क और पुल बना देंगे. हर बार झूठा वादा करके वोट तो ले लेता है, लेकिन जीतने के बाद सड़क और पुल बनाना भूल जाता है. नेताओं के वादाखिलाफी से आजिज होकर इस बार सभी ग्रामीणों ने मिलकर निर्णय लिया है कि किसी भी पार्टी के नेता को गांव घुसने नहीं देंगे.

बांका: कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेना मोहनपुर गांव के पांच हजार लोग पिछले सात दशक से सड़क और पुल के लिए तरस रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में मतदान होना है. इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नेताओं की आवाजाही बढ़ गई है. वोट बैंक की राजनीति में अक्सर ग्रामीण इलाके के लोग ठगे जाते हैं.

यहीं हाल बेना मोहनपुर के ग्रामीणों के साथ भी हुआ है. सत्ताधारी हो या विपक्षी पार्टी के नेता सभी ने पुल और सड़क बनाने का वादा तो किया, लेकिन किसी ने वादा नहीं निभाया. नेताओं के वादाखिलाफी से परेशान होकर इस गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्णय लिया है कि किसी भी पार्टी के नेता को गांव घुसने नहीं देंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

नेताओं ने हर बार की है वादाखिलाफी
ग्रामीण मो. अजीम अंसारी ने बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए सड़क और पुल नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. इस गांव में सड़क और पुल बहुत ही जरूरी है. वहीं ग्रामीण मो. जिबराइल अंसारी ने बताया कि बेना मोहनपुर के ग्रामीण टापू में बसे हुए हैं. स्थानीय सांसद से लेकर विधायक तक ने पुल और सड़क बनाने का कई दफा वादा किया, लेकिन कभी पूरा नहीं किया. जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे तो आशा जगी थी. क्योंकि मुख्यमंत्री ने 500 से अधिक की आबादी वाले गांव को सड़क और पुल से जोड़ने का वादा किया था. लेकिन नेताओं ने ग्रामीणों के इस दर्द पर मरहम लगाने का काम नहीं किया.

नेता को नहीं घुसने देंगे गांव- ग्रामीण
ग्रामीण मो. मुर्तजा अंसारी ने बताया कि कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बेना मोहनपुर गांव चारों तरफ नदी से घिरा हुआ है. साल के 9 महीने तक नदी में पानी भरा रहता है. फिलहाल नदी अभी सूखी हुई है. चुनाव के समय हर बार नेता लोग आते हैं और कहते हैं कि सड़क और पुल बना देंगे. हर बार झूठा वादा करके वोट तो ले लेता है, लेकिन जीतने के बाद सड़क और पुल बनाना भूल जाता है. नेताओं के वादाखिलाफी से आजिज होकर इस बार सभी ग्रामीणों ने मिलकर निर्णय लिया है कि किसी भी पार्टी के नेता को गांव घुसने नहीं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.