बांका: बिहार के बांका जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में 15 मुखिया (Mukhiya) में 12 नये चेहरों की जीत के घोषणा के साथ छठे चरण का चुनाव परिणाम के साथ सारी प्रक्रिया शान्तिपूवर्क सम्पन्न हो गई. 15 पंचायतों में सबलपुर पंचायत के निखिल बहादुर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय कुमार मंडल को सबसे अधिक 1827 मतों से हराया है.
ये भी पढ़ें- गया में नक्सलियों का खूनी खेल, 4 लोगों को फांसी देकर घर को बम से उड़ाया
दरअसल, जिला के छठे चरण में बाराहाट प्रखंड के 15 पंचायतों एवं दो जिला परिषद के परिणामों के घोषणा के साथ पंचायती चुनाव संपन्न हो गया. 15 पंचायतों में सबलपुर पंचायत के निखिल बहादुर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय कुमार मंडल को सबसे अधिक अर्थात 1827 मतों से हराया है.
ये भी पढ़ें- कानून व्यवस्था पर बोले तेजस्वी- 'सही से जांच हो तो पूरी नीतीश कैबिनेट जेल में होगी'
निखिल बहादुर को 2725 मत मिले तो अजय कुमार मंडल को मात्र 898 मत से संतोष करना पड़ा जबकि मिर्जापुर पंचायत से मनोज कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार मंडल को सबसे कम मत अर्थात मात्र 103 मतों से हराया. वहीं, जिला परिषद के उत्तरी से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह बेलहर विधायक मनोज यादव की पत्नी सिंपल देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के नेता दिगंबर यादव को सबसे अधिक 8957 मतों से हराया
दक्षिणी से नीलम देवी ने बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के चचेरे भाई सुमन सौरभ को 882 मतों से हराईं. वहीं, बभनगामा पंचायत से पुराना मुखिया दिगंबर मंडल, उत्तरी सोंडिहा पंचायत से पुराना मुखिया नेहा कुमारी, पंजवारा पंचायत से पुराना मुखिया भोला पासवान, भुरना पंचायत से पुराना मुखिया रंजनी सिंह खरियारा पंचायत से जमीला, मिर्जापुर पंचायत से मनोज कुमार सिंह, गोरधावर पंचायत से अरविंद कुमार उर्फ टुनटुन
ये भी पढ़ें- बेखौफ बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को घर के सामने मारी गोली, हालत नाजुक
खड़हारा पंचायत से मनीष कुमार, सोंडिहा दक्षिणी पंचायत से मो निजामुद्दीन, पथरा पंचायत से अंजना देवी, महुआ पंचायत से गीता देवी, सबलपुर पंचायत से निखिल बहादुर सिंह, ऑरिया पंचायत से सूफी परवीन और लौहरिया खुर्द पंचायत से माधुरी कुमारी ने मुखिया पद में मारी बाजी. इस प्रकार बाराहाट प्रखंड के 15 पंचायतों में बिहार पंचायत चुनाव के परिणाम घोषणा के साथ पंचायती चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो गया.
ये भी पढ़ें- UPSC, BPSC की परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को मिलेगी एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि
ये भी पढ़ें- फौजी 'जीजा' और बैंकर 'साला' ने मिलकर रची थी ATM लूट की साजिश.. तब तक आ गई पुलिस और...