बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में सदर प्रखंड के 221 मतदान केंद्रों में से कुछ मतदान केंद्रों पर तकनीकी खामियों के बाद पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण का मतदान (Voting) सुचारू रूप से शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. महिलाओं की अच्छी-खासी तादाद दिख रही. जिला मुख्यालय से सटे लकड़ीकोला पंचायत के झिरबा गांव के लोगों ने एक अनूठी पहल की है. जिउतिया पर्व को देखते हुए यहां बूथ संख्या 111 और 112 पर महिलाओं से पहले मतदान कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने एक दिन पहले ही यह निर्णय लिया था. पुरुष दोपहर बाद मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें: बांका में शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या
मतदान करने पहुंची महिला उर्मिला देवी ने बताया कि जिउतिया पर्व को लेकर निर्जला व्रत पर हैं. इस बार वैसे प्रत्याशी को ही चुनेंगे जो पंचायत के साथ-साथ उनके गांव का विकास करे. सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक घरों तक पहुंचाने का काम करे. वैसे व्यक्ति को ही इस बार चुनना है. इसीलिए इस बार काफी सोच समझकर मतदान करने पहुंचे हैं.
वहीं, दूसरी बार मतदान करने पहुंची शालू प्रिया ने बताया कि मतदान सभी का अधिकार है. सभी को मतदान करना चाहिए. पूर्ववर्ती मुखिया के द्वारा बेहतर काम नहीं किया गया है. इसकी वजह से हुए इस बार बदलाव की ओर जाएंगे. जनता के प्रति समर्पित प्रत्याशी को ही वोट देंगे ताकि गांव का विकास हो सके.
ये भी पढ़ें: बांका में वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
झिरबा के ग्रामीण रवि कुमार मांझी ने बताया कि इस बार ग्रामीणों ने सामूहिक तौर से निर्णय लिया था कि जिउतिया पर्व को लेकर महिलाएं पहले मतदान करेंगी. मंगलवार को ही इस आशय का निर्णय लिया गया था. पुरुष दोपहर बाद मतदान करेंगे. जिउतिया पर्व को लेकर ग्रामीणों की यह पहल सराहनीय है. .
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव LIVE UPDATE: दूसरे चरण का मतदान जारी, गया में मुखिया प्रत्याशी के साथ मारपीट