बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो गांव जितारपुर और बेलाटीकर के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में लगभग 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना को लेकर दोनों गांव में पुलिस कैंप कर रही है. दोनों पक्षों की ओर से टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पैसा मांगने को लेकर झड़प
यह मारपीट की घटना बांका-लकड़ीकोला मुख्य मार्ग पर हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बेलाटीकर निवासी सुमित मंडल का भतीजा रौनक कुमार अपने घर से दूध बेचने के लिए साइकिल से बाजार जा रहा था. इस बीच जितारपुर गांव के मुनेश्वर यादव का पुत्र प्रतीक यादव रौनक को रोक कर पैसा मांगने लगा. पैसा न देने पर उसके साथ मारपीट करने लगा और दूध को जमीन पर गिरा दिया.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, 10 लोग घायल
12 से अधिक लोग घायल
इस घटना के बाद पीड़ित युवक गांव पहुंचा और इसकी जानकारी परिजनों को दी. युवक के परिजन सहित ग्रामीण घटनास्थल जितारपुर गांव मुनेश्वर यादव के घर पहुंचकर मारपीट का कारण पूछने लगे. इससे आक्रोशित होकर मुनेश्वर यादव भी मारपीट पर उतारू हो गया और देखते ही देखते दोनों गांव के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान पत्थरबाजी, लाठी और डंडा के साथ हवाई फायरिंग और बम फोड़े जाने की बात सामने आई है.
भागलपुर किया गया रेफर
घटना में घायल 7 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष जितारपुर गांव निवासी मुनेश्वर यादव के अलावा एक अन्य लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव और सीओ सुजित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले को नियंत्रित किए. प्रदेश से पहले भी दो समुदाय के बीच झड़प का मामला सामने आ चुका है.
दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. बेलाटीकर गांव के सुमित मंडल ने जितारपुर गांव के मुनेश्वर यादव सहित पांच नामजद और 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज कराई है. वहीं जितारपुर गांव के शांतनु यादव ने बेलाटीकर के मनोज मंडल सहित 8 नामजद और 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों गांव में भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.