ETV Bharat / state

बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

बांका में पंचायत चुनाव ( Panchayat Election in Banka) में मिली हार के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने कुछ लोगों से मारपीट की. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 6:13 PM IST

बांका: बिहार में 11 चरणों में होने वाला पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) जारी है. पंचायत चुनाव में हार के बाद आपसी रंजिश बढ़ गयी है. इसको लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के समर्थकों से मारपीट की गयी. जिससे आक्रोशित पीड़ित के परिजनों ने भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग ( Bhagalpur-Dumka Main Road ) को पुनसिया बस स्टैंड चौक के समीप जाम कर दिया गया. जिससे सड़क पर भारी जाम लग गया और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के बाद भिड़े दो प्रत्याशियों के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे

जानकारी के अनुसार, रजौन दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र से रणवीर यादव चुनाव में पराजित हो गए. जिसको लेकर पुनसिया बेंगा टोला के कैलाश शर्मा, मिथुन शर्मा, विक्की कुमार, सुरेश राउत, विलास राउत आदि के साथ कुछ लोगों ने वोट नहीं देने की बात कहकर मारपीट की. इस घटना की शुरुआत बुधवार की शाम 7 बजे तब हुआ जब कैलाश शर्मा साइकिल से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में कैलाश शर्मा को कुछ लोग साइकिल से उठा अपने घर ले जाकर मारपीट किये.

देखें वीडियो

इस घटना से आक्रोशित पीड़ित परिजनों ने कई गांव के सैकड़ों पुरुष, महिलाएं, बच्चे और युवकों ने गुरुवार को मुख्य सड़क मार्ग को पुनसिया बस स्टैंड चौक पर जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.

वहीं, जख्मी कैलाश शर्मा ने बताया कि वोट नहीं दिए जाने का आरोप लगाकर रणवीर यादव और उनके समर्थक जबरन बुलाकर मारपीट करते रहते हैं. अब तक 15 व्यक्तियों के साथ मारपीट की गयी है और 16 व्यक्तियों को मारने की धमकी दी गयी है.

'सड़क जाम स्थल पर ही पीड़ितों के आवेदन प्राप्त कर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. जख्मी कैलाश शर्मा ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. जिसमें पूर्व जिला परिषद सदस्य रणवीर यादव पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है.' -बुद्धदेव पासवान, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- छपराः दिघवारा में बूथ पर जमकर चले लाठी-डंडे, मुखिया प्रत्याशी घायल

बांका: बिहार में 11 चरणों में होने वाला पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) जारी है. पंचायत चुनाव में हार के बाद आपसी रंजिश बढ़ गयी है. इसको लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के समर्थकों से मारपीट की गयी. जिससे आक्रोशित पीड़ित के परिजनों ने भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग ( Bhagalpur-Dumka Main Road ) को पुनसिया बस स्टैंड चौक के समीप जाम कर दिया गया. जिससे सड़क पर भारी जाम लग गया और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के बाद भिड़े दो प्रत्याशियों के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे

जानकारी के अनुसार, रजौन दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र से रणवीर यादव चुनाव में पराजित हो गए. जिसको लेकर पुनसिया बेंगा टोला के कैलाश शर्मा, मिथुन शर्मा, विक्की कुमार, सुरेश राउत, विलास राउत आदि के साथ कुछ लोगों ने वोट नहीं देने की बात कहकर मारपीट की. इस घटना की शुरुआत बुधवार की शाम 7 बजे तब हुआ जब कैलाश शर्मा साइकिल से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में कैलाश शर्मा को कुछ लोग साइकिल से उठा अपने घर ले जाकर मारपीट किये.

देखें वीडियो

इस घटना से आक्रोशित पीड़ित परिजनों ने कई गांव के सैकड़ों पुरुष, महिलाएं, बच्चे और युवकों ने गुरुवार को मुख्य सड़क मार्ग को पुनसिया बस स्टैंड चौक पर जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.

वहीं, जख्मी कैलाश शर्मा ने बताया कि वोट नहीं दिए जाने का आरोप लगाकर रणवीर यादव और उनके समर्थक जबरन बुलाकर मारपीट करते रहते हैं. अब तक 15 व्यक्तियों के साथ मारपीट की गयी है और 16 व्यक्तियों को मारने की धमकी दी गयी है.

'सड़क जाम स्थल पर ही पीड़ितों के आवेदन प्राप्त कर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. जख्मी कैलाश शर्मा ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. जिसमें पूर्व जिला परिषद सदस्य रणवीर यादव पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है.' -बुद्धदेव पासवान, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- छपराः दिघवारा में बूथ पर जमकर चले लाठी-डंडे, मुखिया प्रत्याशी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.