ETV Bharat / state

बांकाः लगातार हो रहे सड़क जाम से लोग परेशान, अनदेखी कर रहा प्रशासन - Traffic problem in Banka

जिले में विभिन्न जगहों पर लगातार हो रहे सड़क जाम से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. सूचना देने के बाद भी सुध नहीं लिया जाता है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 4:33 PM IST

बांका(अमरपुर): जिले की मुख्य सड़कों पर रोजाना जाम लग रहा है. लेकिन प्रशासन मौके से नदारद रहता है. ऐसे में लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है. अमरपुर, रजौन, बाराहाट और बौंसी में पिछले चार दिनों से लगतार जाम लग रहा है. सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार होने की वजह से एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता है. जिससे जाम में फंसे मरीज और उनके परिजन खासे परेशान रहते हैं.

सुध लेने वाला नहीं है कोई
अमरपुर के मुख्य बाजार में सुबह से ही अपने परिवार के साथ जाम में फंसे पीके मिश्रा ने बताया कि स्थिति इतनी भयावह है कि 100 मीटर का फासला तय करने में एक घंटा का समय लग जा रहा है. वहीं, ट्रक चालकों ने बताया रात से ही फंसे हुए हैं. प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि तक नजर नहीं आ रहे है. लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

उदासीन है प्रशासन
मुख्य सड़कों पर लगातार जाम लगने की वजह से स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं. भीषण जाम की वजह से लोग दुकानों पर खरीदारी के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे रोजी-रोटी बिक्री प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की उदासीनता की वजह से सड़क पर जाम लग रहा है. पुलिस को सूचना देने के बाद सुध भी लिया जाता है.

बांका(अमरपुर): जिले की मुख्य सड़कों पर रोजाना जाम लग रहा है. लेकिन प्रशासन मौके से नदारद रहता है. ऐसे में लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है. अमरपुर, रजौन, बाराहाट और बौंसी में पिछले चार दिनों से लगतार जाम लग रहा है. सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार होने की वजह से एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता है. जिससे जाम में फंसे मरीज और उनके परिजन खासे परेशान रहते हैं.

सुध लेने वाला नहीं है कोई
अमरपुर के मुख्य बाजार में सुबह से ही अपने परिवार के साथ जाम में फंसे पीके मिश्रा ने बताया कि स्थिति इतनी भयावह है कि 100 मीटर का फासला तय करने में एक घंटा का समय लग जा रहा है. वहीं, ट्रक चालकों ने बताया रात से ही फंसे हुए हैं. प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि तक नजर नहीं आ रहे है. लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

उदासीन है प्रशासन
मुख्य सड़कों पर लगातार जाम लगने की वजह से स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं. भीषण जाम की वजह से लोग दुकानों पर खरीदारी के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे रोजी-रोटी बिक्री प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की उदासीनता की वजह से सड़क पर जाम लग रहा है. पुलिस को सूचना देने के बाद सुध भी लिया जाता है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.