बांका: जिले में 335 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण की अवधि पूरी हो गई गई. इस मौके पर बांका पुलिस लाइन में महिला प्रशिक्षित सिपाहियों का पास आउट परेड हुआ जिसमें भागलपुर रेंज के डीआईजी विकास वैभव, बांका डीएम कुंदन कुमार, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को सलामी दी गई. सभी अधिकारियों ने महिला सिपाहियों को शुभकामनाएं दी.
पुलिस लाइन में 335 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को 264 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को अंतः और बाह्य ट्रेनिंग दी गई. अंतः प्रशिक्षण में प्रशिक्षु सिपाहियों को कानून के साथ-साथ अन्य पाठ पढ़ाया गया. वहीं वाह्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को पीटी, योग और कराटे का प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा विभिन्न तरह के हथियार चलाने के लिये भी उन्हें प्रशिक्षित किया गया.
बेहतर प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित
परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सिपाहियों को डीआईजी विकास वैभव, डीएम कुंदन कुमार और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पुरस्कृत किया. डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार ने सभी महिला प्रशिक्षु सिपाहियों को शपथ दिलाया. इस मौके पर पुलिस महकमा के सभी अधिकारी उपस्थित थे.
प्रशिक्षु सिपाहियों को बधाई
डीआईजी ने प्रशिक्षु महिला सिपाहियों से कहा कि आधुनिकता के दौर में सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ा है. मोबाइल और सीसीटीव कैमरे से निगरानी की जा रही है. इन सब के बीच बेहतर आचरण रखकर अपने कार्य का निर्वहन करें और बिहार पुलिस के मान सम्मान बरकरार रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में तत्पर रहे. वहीं, डीएम कुंदन कुमार ने भी प्रशिक्षु सिपाहियों को उनके कार्यों का बोध कराया. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी महिला प्रशिक्षु सिपाहियों को बधाई देते हुए अपनी कार्य का बेहतर तरीके से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया.