बांका: बाराहाट थाना क्षेत्र के खरहरा गांव में दो अलग-अलग विवाद में 5 लोग घायल हो गए हैं. शुक्रवार देर शाम दो अलग-अलग स्थानों पर बच्चे-बच्चे में हुई मामूली कहासुनी को लेकर अभिभावक आपस में भिड़ गए और मामला मारपीट में तब्दील हो गया.
हाथापाई में 3 घायल
खेलने के दौरान बच्चों के विवाद में परिजनों के हस्तक्षेप के बाद मोहम्मद सगीर और गांव के ही जुगनू के बीच कहासुनी होने लगी और इसी दौरान मामले ने इतना तूल पकड़ा कि मारपीट शुरू हो गई. घटना में एक पक्ष के तीन लोग मोहम्मद सगीर, नाज प्रवीण और नाजरा जख्मी हो गए हैं.
कहासुनी ने लिया रणभूमि रूप
वहीं, शुक्रवार को गांव में ही दूसरी घटना में भी बच्चों को लेकर ही झगड़ा हुआ. कहासुनी से शुरू हुई लड़ाई ने रणभूमि का रूप ले लिया और जमकर मारपीट हुई. इस घटना में मोहम्मद मुंतजिर और मोहम्मद मुफीज आलम जख्मी हुए हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में किया जा रहा है.
पुलिस ने करवाया मामला शांत
मामले को लेकर पुलिस गांव में पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि, पुलिस ने पहुंचते ही मामले को शांत करवाया. अभी तक दोनों मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.