बांका: जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव को लेकर मंगलवार को मतों की गिनती होनी है. मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर बांका की सड़कों पर अर्द्धसैनिक बल और जिला पुलिस के जवानों ने सोमवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला.
शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे से गुजरते हुए टाउन थाना के पास समाप्त हुआ. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि बांका शहरी क्षेत्र के डायट और पीबीएस कॉलेज में मतगणना मंगलवार को है.
हुड़दंग करने पर कार्रवाई
मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसलिए अर्द्धसैनिक बल के साथ जिला पुलिस ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें. मतगणना के दौरान हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
घर पर रहने की अपील
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि मतगणना का कार्य दिनभर चलेगा. इसको लेकर लोगों की गहमागहमी भी रहेगी. कोरोना के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा. लोगों से घर पर रहने की भी अपील की. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सड़कों पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे.
मतगणना को लेकर तैयारी पूरी
मतगणना केंद्र के आसपास धारा-144 लागू रहेगा. आचार संहिता का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.