बांका(चांदन): जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला कटोरिया-चांदन पक्की सड़क के पास का है. जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान देवघर निवासी 50 वर्षीय प्रशांत भारती के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, पिता-पुत्र जख्मी
सड़क हादसे में हुई मौत
बताया जा रहा है कि मृतक प्रशांत कटोरिया से अपने घर देवघर जा रहा था. इसी दौरान वह चांदन प्रखंड के तुर्की मोड़ के पास हादसे का शिकार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के सामानों की जांच में उसके पास आधार कार्ड मिला. जिससे उसकी पहचान प्रशांत भारती पिता विजय कांत झा बिलासी देवघर निवासी के रुप में हुई. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि युवक की किसी वाहन से टक्कर हुई है या खुद दुर्घटना का शिकार हो गया है. इसका पता लगाया जा रहा है.