बांका: जिले में एक महिला झपटमारों की शिकार हो गई. झपटमार महिला की बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जीविका दीदी गुड़िया कुमारी बांका के केनरा बैंक से एक लाख रुपये निकालकर अपने घर रानी बाग जा रही थी. वहीं, पहले से रेकी कर रहे दो बाइक सवार उच्चकों ने कटेली मोड़ के पास घटना को अंजाम दिया. इसको लेकर गुड़िया कुमारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
उच्चकों ने डिक्की से उड़ाए रुपये
मामले में गुड़िया कुमारी ने बताया कि वह जीविका में कार्यरत है. गुरुवार को बांका स्थित केनरा बैंक से एक लाख रुपये निकालकर अपने पति रमेश कुमार यादव के साथ बाइक से अपने घर रानीबाग जा रही थी. कटेली मोड़ पर बाइक सड़क किनारे लगाकर दोनों कुछ सामान खरीदने के लिए पास के दुकान में गए. तभी दो बाइक सवार उच्चकों ने बाइक की डिक्की तोड़कर थैले में रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जीविका दीदी के पति रमेश कुमार यादव ने बताया कि इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
'पुलिस कर रही है छापेमारी'
बांका थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि डिक्की से रुपये उड़ाने जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर जीविका दीदी गुड़िया कुमारी ने थाने में आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही पुलिस उच्चकों को दबोचने के लिए छापेमारी में जुट गई है.