बांका: जिले के अमरपुर और शंभूगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से में हुई सड़क दुर्घटना (Banka Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई. जबकि चार अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान कापरीचक निवासी परशुराम कापरी के रूप में हुई है. घायलों में तीन अमरपुर और एक शंभूगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Katihar Road Accident: अनियंत्रित ट्रैक्कर ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौक पर ही मौत, दूसरा घायल
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, परशुराम कापरी अपने मित्र गौतम कुमार के साथ बाइक से अपने एक रिश्तेदार के घर शंभूगंज प्रखंड के सोनडीहा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में अमरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुमारपुर के पास एक पिकअप वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों घायल को अमरपुर अस्पताल लाया गया. जहां परशुराम कापरी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
डेढ़ साल पहले ही हुई थी युवक की शादी
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भोज दिया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. युवक के मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले ही युवक की शादी हुई थी और छह माह का एक बेटा भी है.
ये भी पढ़ें: Patna Road accident: खगौल एम्स रोड़ पर सड़क हादसे में 3 की मौत, 2 घायल
सड़क दुर्घटना की चपेट में आई पांच साल की बच्ची
वहीं, दूसरी घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के ही अमरपुर- शाहकुंड मुख्य मार्ग पर चपरी मोड़ के पास की है. जिसमें बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक चालक और एक पांच साल की बच्ची घायल हो गई. घायल बाइक चालक की पहचान चालक लक्ष्मण झा के तौर पर हुई है जो अमरपुर से खरीदारी कर वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान चपरी मोड़ के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसकी चपेट में आकर सड़क पार कर रही एक पांच साल की बच्ची मनीषा कुमारी घायल हो गई. बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इसके अलावा शंभूगंज-खेसर मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के पास बाइक से गिरकर एक युवक घायल गया. घायल युवक का नाम बबलू मांझी बताया जा रहा है, जो बेलारी गांव का रहने वाला है.