ETV Bharat / state

बांका में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - ETV Bharat News

बांका में शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिले के रजौन पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कार से ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बांका में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 11:13 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के रजौन के नवादा सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित कोतवाली चौक के समीप गुरुवार को सुबह एक टाटा टीगोर कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप कोतवाली के रास्ते ले जाई जा रही है, इसको ध्यान में रखते हुए गुरुवार की सुबह कोतवाली चौक पर वाहन जांच के दौरान शराब बरामद किया गया.

वाहन जांच के दौरान कार से शराब बरामद: थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में टाटा टीगोर कार से ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद की गई, इसके साथ ही कार चालक सह शराब तस्कर, जो मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जिबछपुर निवासी चन्द्रेश्वरी प्रसाद यादव के पुत्र पप्पू कुमार को खदेड़कर गिरफ्तार किया गया.

एक तस्कर गिरफ्तार: जब्त की गई विदेशी शराब की कुल मात्रा 108.075 लीटर बताई गई है. तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ-साथ पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर उसके सरगना का पता लगाया जा रहा है. वहीं, गिरफ्तार चालक और वाहन मालिक पर मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है.

बांका: बिहार के बांका जिले के रजौन के नवादा सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित कोतवाली चौक के समीप गुरुवार को सुबह एक टाटा टीगोर कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप कोतवाली के रास्ते ले जाई जा रही है, इसको ध्यान में रखते हुए गुरुवार की सुबह कोतवाली चौक पर वाहन जांच के दौरान शराब बरामद किया गया.

वाहन जांच के दौरान कार से शराब बरामद: थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में टाटा टीगोर कार से ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद की गई, इसके साथ ही कार चालक सह शराब तस्कर, जो मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जिबछपुर निवासी चन्द्रेश्वरी प्रसाद यादव के पुत्र पप्पू कुमार को खदेड़कर गिरफ्तार किया गया.

एक तस्कर गिरफ्तार: जब्त की गई विदेशी शराब की कुल मात्रा 108.075 लीटर बताई गई है. तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ-साथ पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर उसके सरगना का पता लगाया जा रहा है. वहीं, गिरफ्तार चालक और वाहन मालिक पर मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.