ETV Bharat / state

Banka News: मां की मौत हुई तो वृद्ध महिला को कहा डायन, मार दी गोली - बांका खबर

बिहार के बांका जिले के टाउन थाना क्षेत्र में डायन के आरोप में एक वृद्ध महिला को गोली मार दी गई. बीमारी के चलते आरोपी दिनेश बेसरा की मां की मौत हो गई थी. दिनेश ने इसके लिए महिला को जिम्मेदार बताया और उसे गोली मार दी.

police officer interrogating
पूछताछ करते पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 4:59 PM IST

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में डायन का आरोप लगाकर एक वृद्ध महिला को गोली मार दी गई. गोली मारने के आरोपी का नाम दिनेश बेसरा है. पीठ में गोली लगने से महिला की हालत गंभीर है. घटना टाउन थाना (Town Police Station) क्षेत्र के शासन गांव की है.

यह भी पढ़ें- अंधविश्वास की हद पार: ओझा ने कहा डायन बिसाही के कारण मरा मुर्गा, अपराधियों ने पड़ोसी के घर पर फेंका बम

पहले भी लगाता था डायन का आरोप
महिला को भागलपुर के मायागंज अस्पताल (Mayaganj Hospital Bhagalpur) भेजा गया है. घायल महिला के पति रामलाल बेसरा ने बताया कि दिनेश की मां की मौत किसी बीमारी के चलते शनिवार सुबह हो गई थी. दिनेश को शक था कि उसकी मां की मौत रमणी बेसरा की वजह से हुई है. वह पहले भी रमणी बेसरा पर डायन का आरोप लगाता रहता था.

पीठ में लगी है गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार मां की मौत के बाद आक्रोश में आकर दिनेश बेसरा ने खलिहान में बैठी रमणी को गोली मार दी. पीठ में गोली लगने की वजह से रमणी वहीं बेसुध होकर गिर पड़ी. इसके बाद टाउन थाना को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को बांका सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अंकित मिश्रा ने बताया कि महिला की पीठ में गोली लगी है. काफी खून बह चुका है, जिससे महिला की स्थिति गंभीर हो गई है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर रेफर करना पड़ा है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
"घायल महिला के परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घायल महिला को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है. आरोपी दिनेश बेसरा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- शंभू नाथ यादव, टाउन थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: पूर्णिया में मां और बेटी को डायन बताकर जबरन पिलाया मैला, सभी 7 आरोपी फरार

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में डायन का आरोप लगाकर एक वृद्ध महिला को गोली मार दी गई. गोली मारने के आरोपी का नाम दिनेश बेसरा है. पीठ में गोली लगने से महिला की हालत गंभीर है. घटना टाउन थाना (Town Police Station) क्षेत्र के शासन गांव की है.

यह भी पढ़ें- अंधविश्वास की हद पार: ओझा ने कहा डायन बिसाही के कारण मरा मुर्गा, अपराधियों ने पड़ोसी के घर पर फेंका बम

पहले भी लगाता था डायन का आरोप
महिला को भागलपुर के मायागंज अस्पताल (Mayaganj Hospital Bhagalpur) भेजा गया है. घायल महिला के पति रामलाल बेसरा ने बताया कि दिनेश की मां की मौत किसी बीमारी के चलते शनिवार सुबह हो गई थी. दिनेश को शक था कि उसकी मां की मौत रमणी बेसरा की वजह से हुई है. वह पहले भी रमणी बेसरा पर डायन का आरोप लगाता रहता था.

पीठ में लगी है गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार मां की मौत के बाद आक्रोश में आकर दिनेश बेसरा ने खलिहान में बैठी रमणी को गोली मार दी. पीठ में गोली लगने की वजह से रमणी वहीं बेसुध होकर गिर पड़ी. इसके बाद टाउन थाना को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को बांका सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अंकित मिश्रा ने बताया कि महिला की पीठ में गोली लगी है. काफी खून बह चुका है, जिससे महिला की स्थिति गंभीर हो गई है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर रेफर करना पड़ा है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
"घायल महिला के परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घायल महिला को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है. आरोपी दिनेश बेसरा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- शंभू नाथ यादव, टाउन थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: पूर्णिया में मां और बेटी को डायन बताकर जबरन पिलाया मैला, सभी 7 आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.