बांका: बिहार के बांका जिले के धोरैया प्रखंड में पंचायत चुनाव (Bihar Panchyat Elecation) के पहले चरण का मतदान का जारी है. मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी हुई है. गांव की सरकार चुनने के लिए बुजुर्ग मतदाता (Olders Voters) चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- LIVE: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, औरंगाबाद में गोलीबारी
चंदौली पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुसमी मतदान केंद्र पर वृद्ध मतदाता भी मतदान करने के लिए पहुंचे. वहां उपस्थित मतदान कर्मियों ने उनका मतदान कराया. वृद्ध मतदाता रंभा देवी ने बताया कि वह मतदान इसलिए करने आई हैं कि सरकार जो वृद्धों को लाभ देने के लिए योजना चलाती है. उसका लाभ नहीं मिल पाया है.
पूर्ववर्ती मुखिया के द्वारा सिर्फ वृद्धा पेंशन दिया गया. बाकी कोई लाभ नहीं मिल पाया. इस बार नए जनप्रतिनिधि को चुनेंगे ताकि आवास योजना के साथ-साथ शौचालय का भी लाभ मिल सके. एक अन्य वृद्ध मतदाता मंगनी देवी ने बताया कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें कोई लाभ नहीं दिया गया. उन्हें आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल सका.
ये भी पढ़ें- पहले चरण के लिए मतदान जारी, 9 बजे तक 8.7 फीसदी हुआ मतदान
ना वृद्धा पेंशन मिला और ना ही शौचालय का ही लाभ दिया जा सका. इसलिए इस बार नए जनप्रतिनिधि को चुनेंगे ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिला सकें. ताकि बुढ़ापे का सहारा बन सके.
95 वर्षीय वृद्ध मतदाता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों के द्वारा मात्र वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाया गया. वृद्धा पेंशन के तहत 400 रुपए मिलता है. इसके अलावा कोई भी लाभ नहीं दिया गया. पूर्व मुखिया जो जीत कर गए वह दुबारा दरवाजे पर लौटकर नहीं आए.
ये भी पढ़ें- अधिकांश जिलों में बायोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी, धीमी गति से हो रहा मतदान
इसलिए इस बार वैसे जनप्रतिनिधि को चुन रहे हैं जो कि आम लोगों की आवाज उठा सके और गांव का विकास कर सके. गांव का विकास होगा तभी समाज का विकास होगा. इसलिए बेहतर जनप्रतिनिधि को चुनने की जरूरत है.
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त हैं.
ये भी पढ़ें- Panchayat Election 2021: औरंगाबाद में पहले चरण के मतदान के दौरान EVM में गड़बड़ी
पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान किया जा रहा है. इस दौरान कई जगह ईवीएम में खराबी सामने आ रही है. बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण कई जगह मतदाताओं को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें- Panchayat Election 2021: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, कंट्रोल रूम से हो रही है निगरानी
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: नहीं हो रहा कोरोना के नियमों का पालन, बिना मास्क के लोग डाल रहे वोट