बांकाः जिले के अमरपुर प्रखंड मुख्यालय में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां दो नवजात शिशु का शव फेंका मिला. स्थानीय लोगों की इस पर नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल भेजा है.
मामला जिले के अमरपुर प्रखंड मुख्यलय के बस स्टैंड के पास का है. जहां किसी ने ममता को कलंकित करते हुए नाले में दो नवजात शिशु को फेंक दिया दिया था. शिशु को कुत्ते नोंच रहे थे. तभी स्थानीय लोगों की इस पर नजर पड़ी. इसकी सूचना अमरपुर थाना को दी गई. मौके पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को बाहर निकलवाया.
नाले में फेंका मिला दो नवजात का शव
स्थानीय युवा सुजीत कुमार ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे थे, तभी नवजात शिशु पर नजर पड़ी. तुरंत पुलिस और मीडियाकर्मी को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को बाहर निकलकर अपने कब्जे में ले लिया. एक अन्य युवक सन्नी कुमार ने बताया कि काफी भीड़ जुटी हुई थी. जाकर देखा तो दो नवजात का शव पड़ा हुआ था.
लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना से काफी दुख होता है. अगर बच्चे को नहीं रखना हो तो अनाथालय, दत्तक केंद्र और पालना घर है, वहां बच्चे को दे दें. इस तरह की घटना से समाज की बदनामी होती है. प्रशासन को इस तरह के मामले ना हो इसपर ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः SKMCH में बने अत्याधुनिक PICU वार्ड का CM नीतीश ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
'दोषी के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई'
अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि यह मानवता को कलंकित कर देने वाली घटना है. इस तरह के काम का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. जिसने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसमें शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों नवजात के शव को कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.