बांका: जिले में कोरोना संक्रमित एक बैंक कर्मी के साथ स्थानीय लोगों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ऑडियो को वायरल संक्रमित बैंक कर्मी की पत्नी ने किया है, जो खुद भी एक बैंककर्मी है.
पड़ोसियों ने किया संक्रमित व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार
वायरल ऑडियो में महिला बैंककर्मी ने रोते हुए कहा कि ज्योंही उनके पति के संक्रमित होने की सूचना पड़ोसियों को मिली, त्योंही कुछ युवा उसके घर पर पहुंच कर घर खाली कराने की धमकी देते हुए जबरन क्वॉरंटीन सेंटर भेजने की कोशिश करने लगे. यह हाई-वोल्टेज ड्रामा करीब रात के 12 बजे तक चला, जबकि उसके द्वारा होम क्वॉरंटीन की अर्जी प्रशासन को दे दी गयी थी.
जबरन भेज रहे थे क्वॉरंटीन सेंटर
लाख मना करने के बाद भी स्थानीय लोग उसके साथ दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आए. महिला बैंककर्मी ने स्थानीय एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कुछ युवकों के साथ मिलकर एम्बुलेंस मंगा लिया और उनके पति को उन्हें क्वॉरंटीन सेंटर भेजने की जबरदस्ती करने लगे. कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि संक्रमण की सूचना मिलते ही दम्पत्ति को आईशोलेट होने की सलाह दे दी गई थी.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि संक्रमण हुए किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जाना उचित नहीं है. मामला संज्ञान में आ चुका है. दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
नोट- ईटीवी भारत वायरल ऑडियो की सत्यता प्रमाणित नहीं करता