बांका: जिले के पांच विधान क्षेत्र में से चार पर इस बार एनडीए ने कब्जा जमाया है, जबकि धोरैया विधानसभा क्षेत्र पर राजद ने जीत दर्ज की है. राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने जीत का छक्का लगाया तो कटोरिया से पहली बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. निक्की हेम्ब्रम ने जीत दर्ज की है.
राजस्व मंत्री ने मारा जीत का छक्का
जिले की हॉट सीटों में से एक बांका विधानसभा क्षेत्र से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने छठी बार जीत दर्ज की है. रामनारायण मंडल पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रखा जो कि अंत तक रहा. राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के डॉ. जावेद इकबाल अंसारी को 16 हजार 828 वोटों से हराया. रामनारायण मंडल को 69 हजार 772 तो राजद प्रत्याशी को 52 हजार 934 वोट मिले. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, लेकिन अंत में जदयू के जयंत राज ने 3 हजार 242 वोट से बाजी मार ली. जयंत राज को 53 हजार 965, दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को 50 हजार 721 एवं तीसरे स्थान पर रहे लोजपा के डॉ. मृणाल शेखर को 40 हजार 71 वोट मिला.
![nda wins in four assembly segments](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:25:36:1605056136_bh-banka-05-vidhan-sabha-chunav-720861_10112020232554_1011f_03403_844.jpg)
साजिश के बाद भी मनोज यादव ने दर्ज की जीत
बेलहर विधानसभा क्षेत्र में इस बार भारी उलटफेर हुआ है. स्थानीय जदयू नेताओं ने तमाम साजिश रचने के बाद भी जदयू के बगैर प्रत्याशी मनोज यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के रामदेव यादव को 2 हजार 473 वोट से हराकर जीत दर्ज की. मनोज यादव को 73 हजार 589 वोट मिले, जबकि राजद के रामदेव यादव को 71 हजार 116 वोट मिला. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो लगातार 20 राउंड तक पिछड़ने के बाद 20वें राउंड से भाजपा की डॉ. निक्की हेम्ब्रम ने जो बढ़त कायम की वह अंत तक रहा. भाजपा की निक्की हेंब्रम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के स्वीटी सीमा हेंब्रम को 6 हजार 421 वोटों से हराया. डॉ. निक्की हेम्ब्रम को 74 हजार 785 वोट मिले, जबकि राजद की स्वीटी सीमा हेंब्रम को 68 हजार 364 वोट मिले.
धोरैया में हुआ बड़ा उलटफेर
जिले के धोरैया विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त तरीके से उलटफेर हुआ है. लगातार तीन टाइम से धोरैया के विधायक रहे जदयू के मनीष कुमार को इस बार हार का सामना करना पड़ा. रालोसपा का दामन छोड़ राजद में शामिल हुए भूदेव चौधरी ने मनीष कुमार को 2 हजार 687 वोटों से हरा दिया. बांका जिले से महागठबंधन की ओर से जीत दर्ज करने वाला एकमात्र प्रत्याशी भूदेव चौधरी ही रहे. भूदेव चौधरी को 78 हजार 646 वोट मिले, जबकि जदयू के मनीष कुमार को 75 हजार 959 वोट मिले.