ETV Bharat / state

चुनावी सभा में बोले गिरधारी- आपको मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए या मजबूर

यहां गिरधारी ने कहा कि अब समय आ गया है, अब जनता को तय करना है कि जनता को मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या मजबूत प्रधानमंत्री.

गिरधारी यादव, एनडीए प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 1:00 PM IST

बांका: लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन रह गए हैं, जिसके लिए चुनावी प्रचार प्रसार में अब तेजी आ गयी है , हर प्रत्याशी वोट मांगने गांव-गांव घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए बांका से एनडीए के प्रत्याशी गिरधारी यादव ने बांका से सटे गांव में एक जनसभा को संबोधित किया.

यहां गिरधारी ने कहा कि अब समय आ गया है, अब जनता को तय करना है कि जनता को मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या मजबूत प्रधानमंत्री. गिरधारी यादव ने कहा कि मोदी जी की सरकार मजबूत सरकार है, जो हर मुद्दे पर काम करेगी. नरेंद्र मोदी जी ने जो काम किया है, उसकी बराबरी कोई भी नहीं कर सकता.

गिरधारी यादव, एनडीए प्रत्याशी

अब घर-घर में है शौचालय

गिरधारी यादव ने चौधरी चरण सिंह के बारे में कहा कि जब वो छोटे थे, तो वो पढ़ते थे , सुना करते थे कि सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पश्चात गांव की महिलाएं शौच के लिए बाहर नहीं निकलती थीं , लेकिन अब 35 सालों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लालकिला से ये घोषणा की कि हर घर में अब शौचालय बनेगी. उन्होंने कहा कि जबकि इसके पहले इंदिरा आवास से भीआज तक अच्छा काम नहीं हो पाया.

पीएम मोदी की तारीफ

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिया. वहीं राजद से सांसद रहे जय प्रकाश नारायण यादव पर निशाना साधते हुए गिरधारी ने कहा कि विपक्षी पार्टी के लोग चुनावी प्रचार-प्रसार में भी सब अपने परिवार वालों को मैदान में उतार देते हैं. गिरधारी यादव दो बार एमपी बने, लेकिन उनके परिवार से कोई नहीं आया. गिरधारी यादव ने कहा कि ऐसा कोई भी काम वो नही करेंगे. वो परिवारवाद वाली राजनीति नहीं करते हैं.

बांका: लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन रह गए हैं, जिसके लिए चुनावी प्रचार प्रसार में अब तेजी आ गयी है , हर प्रत्याशी वोट मांगने गांव-गांव घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए बांका से एनडीए के प्रत्याशी गिरधारी यादव ने बांका से सटे गांव में एक जनसभा को संबोधित किया.

यहां गिरधारी ने कहा कि अब समय आ गया है, अब जनता को तय करना है कि जनता को मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या मजबूत प्रधानमंत्री. गिरधारी यादव ने कहा कि मोदी जी की सरकार मजबूत सरकार है, जो हर मुद्दे पर काम करेगी. नरेंद्र मोदी जी ने जो काम किया है, उसकी बराबरी कोई भी नहीं कर सकता.

गिरधारी यादव, एनडीए प्रत्याशी

अब घर-घर में है शौचालय

गिरधारी यादव ने चौधरी चरण सिंह के बारे में कहा कि जब वो छोटे थे, तो वो पढ़ते थे , सुना करते थे कि सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पश्चात गांव की महिलाएं शौच के लिए बाहर नहीं निकलती थीं , लेकिन अब 35 सालों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लालकिला से ये घोषणा की कि हर घर में अब शौचालय बनेगी. उन्होंने कहा कि जबकि इसके पहले इंदिरा आवास से भीआज तक अच्छा काम नहीं हो पाया.

पीएम मोदी की तारीफ

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिया. वहीं राजद से सांसद रहे जय प्रकाश नारायण यादव पर निशाना साधते हुए गिरधारी ने कहा कि विपक्षी पार्टी के लोग चुनावी प्रचार-प्रसार में भी सब अपने परिवार वालों को मैदान में उतार देते हैं. गिरधारी यादव दो बार एमपी बने, लेकिन उनके परिवार से कोई नहीं आया. गिरधारी यादव ने कहा कि ऐसा कोई भी काम वो नही करेंगे. वो परिवारवाद वाली राजनीति नहीं करते हैं.

Intro:बांका - लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन सेस रह गए है , जिसके मद्देनजर चुनावी प्रचार प्रसार में अब तेजी आ गयी है , हर प्रत्याशी वोट मांगने गांव गांव घूम रहे ।
जिसको देखते हुए बांका से एनडीए के प्रतयाशी गिरधारी यादव बांका से सटे गांव में एक जनसभा को संबोधित किया , जिसमे गिरधारी यादव ने जनता के समक्ष अपनी बातो को रखा , गिरधारी यादव ने जनता से बात करते हुए कहा कि , अब समय आ गया है , की अब जनता को तय करना है कि जनता को मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या मजबूत प्रधानमंत्री चाहिये ।
गिरधारी यादव ने मोदी जी काम की बड़ाई करते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार मजबूत सरकार है , जो हर मुद्दे पर काम करेगी , नरेंद्र मोदी जी ने जो काम किया है , उसकी बराबरी कोई भी नही कर सकता है । गिरधारी यादव ने चौधरी चरण सिंह के बारे में कहा कि जब वो छोटे थे , वो पढ़ते थे , सुना करते थे की सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पश्चात गांव की महिलाएं सौच के लिए बाहर नही निकलती थी , लेकिन अब 35 सालो बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लालकिला से ये घोषणा की हर घर मे अब शौचालय बनेगी , जो कभी इंदिरा आवास जो कभी अच्छे से आज तक काम नही किया , नरेंद्र मोदी जी ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हँसते हुआ आवास योजना बना दिया ।
गिरधरी यादव ने अपने विपक्षी पार्टी राजद से रहे सांसद जय प्रकाश नारायण यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के लोग चुनावी प्रचार प्रसार में भी सब अपने परिवार वालो को मैदान में उतार देते है , गिरधारी यादव दो बार एमपी बने , लेकिन उनके परिवार से कोई नही आया । किसी ने कहा कि घर के किसी आदमी को लड़वा दीजिये , इसपे गिरधारी यादव ने कहा कि ऐसा कोई भी काम वो नही करेंगे , वो परिवारवाद वाली राजनीति नही करते है । वही राजद से रहे बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव पर बोला की जयप्रकाश नारायण जी पे भ्रष्टाचार का आरोप लगा है , क्रिमिनल केस में अंदर जेल गए है , लेकिन उनपर 107 धारा लगा है , उनपे बिहार में नही बल्कि बिहार से बाहर का केस दर्ज किया गया है , जब प्रशानिक दल से पूछा गया , तो निकला की जिसपे किडनैपिंग का केस था , वो जेल के अंदर बन्द है , जयप्रकाश जी का सिर्फ यही काम है ।
जयप्रकाश जी न तो घर से बाहर जाते है , न कोई काम करते है , सिर्फ भ्रष्टाचार फैलाते है ।।।।

( VO - मंच पर गिरधारी यादव )

( BYTE - गिरधारी यादव एनडीए प्रत्याशी )


Body:NA


Conclusion:NA
Last Updated : Apr 12, 2019, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.