बांका: जिले में एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी पहले से घात लगाए दो युवकों ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया.
छात्रा ने अपनी मां को बताई आपबीती
घर लौटकर पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को सारी घटना बताई. इसके बाद दोनों शिकायत लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. फिलहाल बांका पुलिस नाबालिग छात्रा की मां के बयान पर दोनों युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
नाबालिग छात्रा ने सुनाई आपबीती
नाबालिग दसवीं की छात्रा ने बताया कि देर शाम शौच के लिए वो बाहर गई थी. इस दौरान आरोपी उसे जबरन भट्ठे के पास ले गए और दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि वो दोनों युवकों को पहचानती है.
बोलने से बच रही हैं महिला थानाध्यक्ष
घटना के बाद पीड़ित नाबालिग छात्रा को परिजनों के साथ महिला थाना लाया गया. जहां उसका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. हालांकि इस मामले में महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी अभी कुछ भी कैमरे पर बोलने से बच रही है.