बांका: रजौन प्रखंड के लोगों को अब कोरोना जांच कराने और टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार, कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण को पस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने गांव चलो अभियान के तहत चलंत मोबाइल टीकाकरण दल के माध्यम से गांव-गांव पहुंच कर सैंपलिंग और टीका लगाने का अभियान मंगलवार से प्रारंभ कर दिया है.
ये भी पढ़ें...पटना एयरपोर्ट पर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, संक्रमण फैलने का खतरा
30 युवाओं को दिया गया वैक्सीन
मंगलवार को चलंत मोबाइल टीकाकरण रथ सकहारा पंचायत के मलही, विष्णुपुर, सकहारा और धनियागढ़िया पहुंच कर 45 सहित ऊपर वाले 30 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है. हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने बताया कि मंगलवार से चलंत मोबाइल टीकाकरण दल में डॉ. संजय कुमार सिंह सहित एएनएम आदि साथ चल रहे थे. वेल्थ मैनेजर ने बताया कि मंगलवार को 18 से 44 उम्र के 30 युवाओं सहित 60 को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है.
ग्रामीण इलाकों में सैंपलिंग कार्य
मंगलवार को ही 120 लोगों की सैंपलिंग ली गयी. जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं. जो प्रखंड के लिए राहत की बात है. हेल्थ मैनेजर ने बताया कि चलंत मोबाइल टीकाकरण दल के माध्यम से प्रतिदिन ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन से लेकर सैंपलिंग कार्य करवाया जाएगा. इसके लिए प्रतिदिन आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं और जीविका दीदी को व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार के लिए सूचित पूर्व में ही कर दिया जा रहा है. इस प्रकार प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 166 तक ही रह गई है.