बांका: पूर्व राजस्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल का विजयहाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दर्जनों समस्याओं से अवगत कराया. पूर्व मंत्री ने ऑन द स्पॉट समस्या के निराकरण को लेकर अधिकारियों से बात कर दूर करने का निर्देश दिया.
जीत के बाद पहली बार विजयहाट पहुंचे विधायक
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार विजयहाट पहुंचे विधायक रामनारायण मंडल को कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. करीब एक घंटे से अधिक समय तक रुककर क्षेत्र की समस्याओं से लेकर चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की.
'केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. दूसरी और कुछ लोग किसानों को बरगलाने में लगे हुए हैं.'- रामनारायण मंडल, विधायक
जल्द शुरू होगा चांदन नदी पर पुल निर्माण
पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि 'चांदन नदी पर पुल बनवाने के लिए लगे हुए हैं. पुल निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है जो भी क्षेत्र में विकास का कार्य चल रहा है. उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं उसे पूरा करवाने की दिशा में काम किया जा रहा है. नए वर्ष में बिहार के साथ-साथ बांका का भी चहुंमुखी विकास होगा. इसमें सभी को सहयोग करने की अपील की है.'