बांकाः कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों की गोली का शिकार बने पड़घड़ी गांव निवासी अरविंद साह (Arvind shah murdered) के परिजनों से बांका विधायक रामनारायण मंडल (Ram Narayan Mandal) रविवार को मिलने पहुंचे. वहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और शव को बांका लाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें- नहीं थम रहे आंसू.. कश्मीर में आतंकियों की गोली के शिकार अरविंद पर थी परिवार की जिम्मेदारी
विधायक ने कहा कि गोलगप्पा बेचकर अपने परिवार को चलाने वाले अरविंद सिंह की निर्मम हत्या काफी दुखद है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम होगा. भगवान इस मुश्किल घड़ी से लड़ने के लिए पीड़ित परिजनों को शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि शव को बांका लाने को लेकर सरकार अपने स्तर से कोशिश में जुटी है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन से लगातार संपर्क बना हुआ है.
रामनारायण मंडल ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से भी उनकी बात हुई है. सुशील मोदी ने जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से बात की है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतक के आश्रितों को 11 लाख 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें: वीरेन्द्र पासवान के हत्यारों को कलश विसर्जन से पहले ही जम्मू में सेना ने किया ढेर, बेटा बोला- पूरा हुआ बदला
रामनारायण मंडल ने यह भी बताया कि अभी फिलहाल अरविंद के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पटना लाया जाएगा. बिहार सरकार ने भी मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा राशि का ऐलान किया है. साथ ही परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है.
बता दें कि अरविंद साह की आतंकवादियों के द्वारा हत्या किए जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता देवेन्द्र साह ने परिवार के भरण पोषण के लिए सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि शनिवार की शाम को आतंकवादियों ने अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान को नसीब नहीं हुई भागलपुर की मिट्टी, क्या यही है इंसाफ?
पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने ईदगाह क्षेत्र स्थित एक पार्क के बाहर उसे गोली मारी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में एसएमएचएस (SMHS) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.