बांका: जिले में कोरोना का कहर को देखते हुए लगभग 70 से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाया है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों की सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है. अमरपुर नगर पंचायत में कोरोना विस्फोट के बाद वार्ड संख्या 6 और 10 में जरूरतमंदों के बीच दूध और कचरा रखने के लिए दो कलर के बाल्टी का वितरण किया गया.
सीओ सुनील कुमार साह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता, बीडीओ राकेश कुमार कि ओर से दूध के पैकेट का वितरण किया गय. हालांकि दूध लेने वाले शहरवासी खुलेआम सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
कचरा रखने के लिए बाल्टी का किया वितरण
अमरपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के घर के सामने एक ब्लू और ग्रीन कलर का बाल्टी दी गई है. ताकि घर का गीला कचड़ा और सूखा कचड़ा डिब्बे में डालने की अपील की. ताकि सफाई कर्मी रोजाना कचड़े का उठाव कर सके. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई पर विषेश ध्यान दें. दिन में हर आधे घंटे के बाद अपने हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धो लें. इसके अलावा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मास्क जरूर पहनें.
खाद्यान्न का भी किया जाएगा वितरण
अमरपुर के सीईओ सुनील कुमार शाह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों की जरूरतों का ख्याल रखने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच खाद्यान्न का भी वितरण किया जाएगा. ताकि किसी को खाने पीने की तकलीफ ना हो. इसके लिए जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को राशन का पैकेट तैयार करने के लिए कहा गया है. इसकेे अलावा सीओ ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की. ताकि स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार को सुरिक्षत रख सके. सावधानी से ही बड़ी से बड़ी बीमारियों से दूर रखा जा सकता है.