बांकाः जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे मजदूरों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मजदूर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा मामले में अमरपुर प्रखंड स्थित हरिकिशुन कॉलेज में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर प्रवासियों ने बांका-भागलपुर सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई. प्रवासियों को शांत कराने में प्रशासन के पसीने छूट गए.
'रहने-खाने की नहीं है व्यवस्था'
प्रवासियों का आरोप था कि सेंटर पर रहने-खाने की समुचित व्यवस्था नहीं कई है. बासी खाना खिलाया जा रहा है. पीने के पानी का भी कोई इंतजाम नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन मोबाइल चोरी हो रही. शिकायत करने पर कोई सुध लेने नहीं आता है.
'सेंटर पर है संक्रमण का खतरा'
सेंटर पर आवासित लोगों ने कहा कि केंद्र पर क्षमता से ज्यादा प्रवासियों को रखा गया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. संक्रमण का खतरा बना रहता है.
सीओ ने दिया आश्वासन
वहीं, सीओ सुनील कुमार साह ने कहा कि प्रवासियों की शिकायत दूर की जाएगी. समय पर खाना दिया जाएगा. इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.