ETV Bharat / state

क्वॉरंटाइन सेंटर की व्यवस्था को लेकर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, प्रशासन ने कराया शांत

क्वॉरंटाइन सेंटर पर मानक के अनुरूप व्यवस्था नहीं मिलने की वजह से लगातार प्रवासी मजदूरों का हंगामा जारी है. यहां पर जिला प्रशासन का इंतजाम नाकाफी साबित हो रहा है. क्वॉरंटाइन सेंटर पर रहने, खाने और शौचालय की समस्या को लेकर हंगामा किया गया.

प्रवासी मजदूरों का हंगामा
प्रवासी मजदूरों का हंगामा
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:37 PM IST

बांका: जिले के क्वॉरंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर प्रवासी मजदूरों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रवासी मजदूर अच्छा खाना सहित दी जाने वाली सुविधाओं की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैदाचक स्कूल में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. स्कूल के कमरे में रखे बेंच-डेस्क को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इस दौरान राहगीरों को एक घंटे से अधिक समय तक परेशानी झेलनी पड़ी.

शौचालय की स्थिति है बेहद खराब
प्रवासी मजदूरों ने बताया कि बैदाचक क्वॉरंटाइन सेंटर पर पुरुष और महिला दोनों रह रहे हैं. स्कूल में शौचालय की स्थिति बदतर है. इसे साफ भी नहीं करवाया जा रहा है. शिकायत करने पर खुले में शौच जाने के लिए बोला जाता है. पेयजल की समस्या है. 150 से अधिक प्रवासी मजदूरों को समय पर खाना नहीं मिल पा रहा है. 24 घंटे में एक बार भी सही से खाना नहीं दिया जा रहा है. अगर खाना दिया भी जा रहा है तो वह खाने लायक नहीं है. बेहतर सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर सड़क जाम किया है, ताकि स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी हो सके.

banka
प्रवासी मजदूरों का हंगामा

स्थानीय प्रशासन ने आक्रोशितों को कराया शांत
प्रवासी मजदूरों के हंगामा की खबर मिलते ही पंजवारा पुलिस ने मौके पर आक्रोशित प्रवासी मजदूरों को शांत कराया. स्थानीय प्रशासन ने बेहतर सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रवासी मजदूरों ने सड़क के जाम हटवाया. बाराहाट प्रखंड में बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि आपदा में तहत मिले गाइडलाइन के तहत सुविधा मुहैया कराया जा रहा है और इसमें लगातार सुधार का किया जा रहा है.

बांका: जिले के क्वॉरंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर प्रवासी मजदूरों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रवासी मजदूर अच्छा खाना सहित दी जाने वाली सुविधाओं की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैदाचक स्कूल में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. स्कूल के कमरे में रखे बेंच-डेस्क को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इस दौरान राहगीरों को एक घंटे से अधिक समय तक परेशानी झेलनी पड़ी.

शौचालय की स्थिति है बेहद खराब
प्रवासी मजदूरों ने बताया कि बैदाचक क्वॉरंटाइन सेंटर पर पुरुष और महिला दोनों रह रहे हैं. स्कूल में शौचालय की स्थिति बदतर है. इसे साफ भी नहीं करवाया जा रहा है. शिकायत करने पर खुले में शौच जाने के लिए बोला जाता है. पेयजल की समस्या है. 150 से अधिक प्रवासी मजदूरों को समय पर खाना नहीं मिल पा रहा है. 24 घंटे में एक बार भी सही से खाना नहीं दिया जा रहा है. अगर खाना दिया भी जा रहा है तो वह खाने लायक नहीं है. बेहतर सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर सड़क जाम किया है, ताकि स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी हो सके.

banka
प्रवासी मजदूरों का हंगामा

स्थानीय प्रशासन ने आक्रोशितों को कराया शांत
प्रवासी मजदूरों के हंगामा की खबर मिलते ही पंजवारा पुलिस ने मौके पर आक्रोशित प्रवासी मजदूरों को शांत कराया. स्थानीय प्रशासन ने बेहतर सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रवासी मजदूरों ने सड़क के जाम हटवाया. बाराहाट प्रखंड में बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि आपदा में तहत मिले गाइडलाइन के तहत सुविधा मुहैया कराया जा रहा है और इसमें लगातार सुधार का किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.