ETV Bharat / state

बांका में 33 परीक्षा केंद्रों पर 32 हजार छात्र दे रहे हैं मैट्रिक की परीक्षा - बांका की खबर

प्रदेश भर में आज से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो गई. 24 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र हैं. इन परीक्षार्थियों के लिए राज्यभर में 1525 केंद्र बनाए गए हैं.

बांका
बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:53 PM IST

बांका: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है. जिले के 33 परीक्षा केंद्रों पर 32 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है.

banka
बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा

ये भी पढ़ें..बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा

प्रथम पाली में 16 हजार 722 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल
डीईओ देवेंद्र झा ने बताया कि जिले के 33 केंद्रों पर परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा शुरू हो गई है. जिसमें 16 हजार 722 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जबकि दूसरी पाली में 14 हजार 861 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा प्रारंभ हाेने से परीक्षा केंद्राें पर छात्र-छात्राओं की जांच के लिए प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें..पश्चिम चंपारण में 36 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू, 53 हजार 539 परीक्षार्थी हो रहे शामिल

सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू
पहली पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हो रही है. मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर शामिल होने की अनुमति दी गई है. ठंड के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष इसकी अनुमति दी गई है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, परीक्षा काे पूरी तरह से शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न कराये जाने काे लेकर प्रशासनिक स्तर से गश्ती दल, स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे.

'कदाचार पर पूरी तरह से लगाम लगाये जाने काे लेकर 20 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक काे तैनात किया गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर दाे वीक्षक काे रिर्जव भी रखा गया है. फर्जी परीक्षार्थियों पर विशेष रुप से नजर रखी जा रही है. कोई भी फर्जी परीक्षार्थी प्रवेश किया होगा तो जरूर पकड़े जाएंगे'.- जवाहर प्रसाद सुधाकर, केंद्राधीक्षक, आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल

banka
बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा
'मैट्रिक परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के सभी प्रकार के कदम उठाये गए हैं. जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार केंद्रों का जायजा लेने के लिए मोनिटरिंग करते रहेंगे'.- देवेंद्र झा, डीईओ

बांका: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है. जिले के 33 परीक्षा केंद्रों पर 32 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है.

banka
बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा

ये भी पढ़ें..बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा

प्रथम पाली में 16 हजार 722 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल
डीईओ देवेंद्र झा ने बताया कि जिले के 33 केंद्रों पर परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा शुरू हो गई है. जिसमें 16 हजार 722 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जबकि दूसरी पाली में 14 हजार 861 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा प्रारंभ हाेने से परीक्षा केंद्राें पर छात्र-छात्राओं की जांच के लिए प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें..पश्चिम चंपारण में 36 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू, 53 हजार 539 परीक्षार्थी हो रहे शामिल

सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू
पहली पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हो रही है. मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर शामिल होने की अनुमति दी गई है. ठंड के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष इसकी अनुमति दी गई है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, परीक्षा काे पूरी तरह से शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न कराये जाने काे लेकर प्रशासनिक स्तर से गश्ती दल, स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे.

'कदाचार पर पूरी तरह से लगाम लगाये जाने काे लेकर 20 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक काे तैनात किया गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर दाे वीक्षक काे रिर्जव भी रखा गया है. फर्जी परीक्षार्थियों पर विशेष रुप से नजर रखी जा रही है. कोई भी फर्जी परीक्षार्थी प्रवेश किया होगा तो जरूर पकड़े जाएंगे'.- जवाहर प्रसाद सुधाकर, केंद्राधीक्षक, आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल

banka
बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा
'मैट्रिक परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के सभी प्रकार के कदम उठाये गए हैं. जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार केंद्रों का जायजा लेने के लिए मोनिटरिंग करते रहेंगे'.- देवेंद्र झा, डीईओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.