ETV Bharat / state

बांका: नक्सलियों की साजिश नाकाम, STF की छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बांका के बेलहर स्थित बगधसवा जंगल से शुक्रवार की सुबह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सलियों द्वारा जंगल ने छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.

explosives hidden by Naxalites found in Banka
explosives hidden by Naxalites found in Banka
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:24 PM IST

बांका (बेलहर): जिले के बेलहर के बग्धसवा जंगल से पुलिस को जंगल मे कई दिनों से नक्सलियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली. जिन्होंने अपने साथ विस्फोटक और अन्य नक्सली सामान जंगल में छिपाकर रखा है. इसी सूचना पर एसटीएफ जवानों के साथ जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया.

शुक्रवार सुबह से लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में बगधसवा गांव समीप अमकोलिया बीरमा जंगल से जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक समेट कई सामान बरामद किया है. इस दौरान एसटीएफ के जवानों ने जमीन में गड़े नक्सलियों के जिलेटिन 24 पीस, नक्सली वर्दी, लेटरपैड, नक्सली बायनर, रसीद, रायफल कैरीबैग, भैसलिन आदि बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक छापामारी अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें:- जमुई में SSB की बड़ी कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन में 180 किलो विस्फोटक बरामद

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली
बताया गया कि बारूद और अन्य विस्फोटक सामान जमीन के नीचे छिपा कर रखा गया था. मिल रही जानकारी के अनुसार, नक्सली जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन समय पर पुलिस ने इसे विफल कर दिया गया. वहीं इस दौरान किसी नक्सली के गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं है. बता दें कि गुरुवार को भी जमुई के चन्दमनडीह जंगल से काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया.

बांका (बेलहर): जिले के बेलहर के बग्धसवा जंगल से पुलिस को जंगल मे कई दिनों से नक्सलियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली. जिन्होंने अपने साथ विस्फोटक और अन्य नक्सली सामान जंगल में छिपाकर रखा है. इसी सूचना पर एसटीएफ जवानों के साथ जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया.

शुक्रवार सुबह से लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में बगधसवा गांव समीप अमकोलिया बीरमा जंगल से जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक समेट कई सामान बरामद किया है. इस दौरान एसटीएफ के जवानों ने जमीन में गड़े नक्सलियों के जिलेटिन 24 पीस, नक्सली वर्दी, लेटरपैड, नक्सली बायनर, रसीद, रायफल कैरीबैग, भैसलिन आदि बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक छापामारी अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें:- जमुई में SSB की बड़ी कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन में 180 किलो विस्फोटक बरामद

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली
बताया गया कि बारूद और अन्य विस्फोटक सामान जमीन के नीचे छिपा कर रखा गया था. मिल रही जानकारी के अनुसार, नक्सली जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन समय पर पुलिस ने इसे विफल कर दिया गया. वहीं इस दौरान किसी नक्सली के गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं है. बता दें कि गुरुवार को भी जमुई के चन्दमनडीह जंगल से काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.