ETV Bharat / state

बांका: सुहागिनों ने श्रद्धा और उत्साह से मनाया करवा चौथ का व्रत - बांका

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को करवा चौथ का व्रत सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया. निर्जला व्रत रखी व्रती सुहागिनों ने छलनी में पूजा के लिए दीपक जलाकर चांद को देखा फिर अपने सुहाग का दीदार किया.

banka
banka
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 4:05 AM IST

बांका (कटोरिया): जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को करवा चौथ का व्रत सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया. निर्जला व्रत रखी व्रती सुहागिनों ने छलनी में पूजा के लिए दीपक जलाकर चांद को देखा फिर अपने सुहाग का दीदार किया. व्रती सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की कामना की.

एसडीपीओ की पत्नी ने उतारी आरती
कटोरिया में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह की धर्मपत्नी सह पटना स्पीडी ट्रायल कोर्ट में पदस्थापित इंस्पेक्टर उमा सिंह ने भी पूरे विधि विधान के साथ करवा चौथ का व्रत किया. पति ने श्रद्धा के साथ चांद को अर्घ भी दिया. व्रत रखने वाली पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर निर्जला व्रत खोला.

सुहागिनों में छाया रहा उत्साह
करवा चौथ व्रत को लेकर सुबह से ही सुहागिनें नहा धोकर हाथों में मेहंदी लगाकर व्रत की तैयारी कर रही थी. शाम ढलने पर आसमान में चांद को देखकर सुहागिनों का चेहरा खुशी से खिल उठा.

विधि विधान के साथ पूजा अर्चना
पूजन स्थल पर भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की विधिवत पूजा आराधना की गई. सुहिगिनों ने पूजा के दौरान पति की आरती उतारी और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर पूजन अनुष्ठान पूर्ण किया.

बांका (कटोरिया): जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को करवा चौथ का व्रत सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया. निर्जला व्रत रखी व्रती सुहागिनों ने छलनी में पूजा के लिए दीपक जलाकर चांद को देखा फिर अपने सुहाग का दीदार किया. व्रती सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की कामना की.

एसडीपीओ की पत्नी ने उतारी आरती
कटोरिया में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह की धर्मपत्नी सह पटना स्पीडी ट्रायल कोर्ट में पदस्थापित इंस्पेक्टर उमा सिंह ने भी पूरे विधि विधान के साथ करवा चौथ का व्रत किया. पति ने श्रद्धा के साथ चांद को अर्घ भी दिया. व्रत रखने वाली पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर निर्जला व्रत खोला.

सुहागिनों में छाया रहा उत्साह
करवा चौथ व्रत को लेकर सुबह से ही सुहागिनें नहा धोकर हाथों में मेहंदी लगाकर व्रत की तैयारी कर रही थी. शाम ढलने पर आसमान में चांद को देखकर सुहागिनों का चेहरा खुशी से खिल उठा.

विधि विधान के साथ पूजा अर्चना
पूजन स्थल पर भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की विधिवत पूजा आराधना की गई. सुहिगिनों ने पूजा के दौरान पति की आरती उतारी और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर पूजन अनुष्ठान पूर्ण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.