बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी कोला गांव में आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी ने सल्फास की गोली खा ली. जिससे पत्नी की मौत हो गई. जबकि पति को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. दंपति की पहचान गीता देवी और घनशयाम यादव के रूप में हुई है.
घनश्याम यादव के भाई ने बताया कि घनश्याम और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों एक साथ घर से निकले. गांव से एक किलोमीटर दूर जाकर दोनों ने सल्फास की गोली खा ली. कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उन पर पड़ी, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. वही, घनश्याम बेसुध पड़ा था. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मायागंज रेफर कर दिया.
पीड़ित भाई के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि आपसी विवाद में पति-पत्नी के सल्फास खाने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला की मौत हो गई. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, उसके पति को मायागंज रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि घनश्याम के भाई के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.