बांका: जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुई अगलगी की घटना में एक दर्जन घर जलकर राख हो गए. 9 मवेशी भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए. धोरैया थाना क्षेत्र के बसबीट्टा गांव में आग लगने से कई लोगों के घर सहित सारा सामान जल गया. वहीं, दूसरी तरफ करहरिया पंचायत के तिलवारी गांव में पुआल पुंज में आग लगने से सारा पुआल जल गया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- बांका: पांच दिन से लापता महिला का शव कुएं से बरामद, पति पर हत्या का शक
आग से दर्जनों घर जलकर राख
बाद में दमकल वाहन ने गांव पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझाया. वहीं, आग लगने की सूचना पर राजद नेता पप्पू यादव ने बसबिट्टा गांव पहुंचकर स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी और स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी. जिस पर विधायक ने संज्ञान लेते हुए तुरंत स्थानीय पदाधिकारियों को फोन कर पीड़ित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही.
ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी घायल, भागलपुर रेफर
अगलगी में 9 मवेशी झुलसे
अमरपुर नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित इस्लामपुर मोहल्ले में आग लगने से दो घर और दो मवेशी शेड सहित 9 मवेशी झुलस गए. बाजार के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तब जाकर थाने को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही थाने से फायर ब्रिगेड भेजी गई. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद बांका स्थित अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी गई. जिला मुख्यालय से दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया गया.