बांका: औरंगाबाद की सड़क निर्माण का काम करने वाली अरविंद सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना के तीन महीने बाद अपराधी को गिरफ्तार करने में बांका पुलिस को सफलता मिली है.
22 अगस्त को मोबाइल से मांगी थी रंगदारी
वहीं, मामले में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार युवक अरविंद सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी को बालू और गिट्टी मुहैया कराता था. इसी दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी से युवक का विवाद हो गया था. इसके बाद बजरंगी यादव ने नक्सली बंकर मोबाइल के माध्यम से अरविंद सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी का मांग किया. इसको गंभीरता से लेते हुए बांका पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.
दर्ज की गई थी प्राथमिकी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक के विरुद्ध फुल्लीडुमर थाना में यूएपी के तहत मामला दर्ज किया गया था. तीन माह तक बजरंगी यादव बांका से फरार चल रहा था. जिसे शुक्रवार को फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही रंगदारी मांगने में उपयोग किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. बता दें कि गिरफ्तार बजरंगी यादव ने रंगदारी मांगने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसपी ने बताया कि बजरंगी यादव का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.