बांकाः भागलपुर-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जबकि खलासी को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया.
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर मौत
जिले के बांका-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर खेमिचक के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के सैनचक निवासी बाबूलाल पासवान के रूप में हुई है.
सड़क किनारे चल रहा था अधेड़
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाबूलाल पासवान खेमिचक में हेम्ब्रोन स्कूल के पास सड़क किनारे से मवेशी को पार करा रहा था. उसी दौरान बांका की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बाबूलाल पासवान को रौंद दिया. जब तक लोग समझ पाते तब तक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. जबकि खलासी को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया.
सूचना के बाद भी लेट से पहुंची पुलिस
अधेड़ की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बांका भागलपुर मुख्य पथ को अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमिचक में सड़क को जाम कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक दुर्घटना के फौरन बाद पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन संवेदनहीनता का परिचय देते हुए पुलिस काफी देर से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ गया और लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचकर बांका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाया.
खलासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि मृतक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के सैनचक निवासी बाबूलाल पासवान के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मवेशी व्यापारी था. ट्रक चालक फरार हो गया है. जबकि ट्रक को जब्त कर खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.