ETV Bharat / state

बांका: बंधन बैंक कर्मी से पिस्टल की नोंक पर 23 हजार 800 रुपए की लूट, अपराधी फरार - बंधन बैंक कर्मी

बांका के कांवरिया पथ पर बाइक सवार अपराधी ने बैंक कर्मी को रोक दिया. इस दौरान अपराधी पिस्टल की नोंक पर 23 हजार 800 रुपए लेकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस फरार अपराधी की तलाश कर रही है.

बैक कर्मी से लूट
बैक कर्मी से लूट
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 11:28 PM IST

बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ पर दपसियसा धर्मशाला के पास बाइक सवार अपराधी ने बैंक कर्मी की बाइक को रोक दिया. इस दौरान बैंक कर्मी से अपराधी ने पिस्टल की नोंक पर 23 हजार 800 रुपए लूट लिए और फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बंधन बैंक कर्मी से 23 हजार 800 की लूट
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के इटहरी शाखा के कर्मी राजकिशोर कुमार ने बताया कि तिलवरिया गांव में लोन कलेक्शन के लिए गए थे. गांव में लोगों से 23 हजार 800 रुपये कलेक्शन कर कांवरिया पथ होते हुए वापस फुल्लीडुमर आ रहे थे. इसी क्रम में गांव से कुछ दूर निकलने पर दसपसिया धर्मशाला के पास बाइक सवार अपराधी ने रुपए लूट लिए और बाइक की चाबी भी लेकर शिवलोक की तरफ तेजी से भाग निकला.

पढ़ें: गया में चोरों का आतंक, 5.90 लाख नकद सहित जेवरात ले गए

अज्ञात अपराधी के खिलाफ दर्ज की है प्राथमिकी
बंधन बैंक कर्मी से लूट की सूचना मिलते ही बेलहर थाना के एएसआई मनोज कुमार एवं प्रमोद कुमार ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान बैंक कर्मी से पूछताछ भी की. इसके बाद जानकारी मिलते ही बंधन बैंक के रीजनल मैनेजर भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना की सारी जानकारी ली.

वहीं, एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और लूट में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ पर दपसियसा धर्मशाला के पास बाइक सवार अपराधी ने बैंक कर्मी की बाइक को रोक दिया. इस दौरान बैंक कर्मी से अपराधी ने पिस्टल की नोंक पर 23 हजार 800 रुपए लूट लिए और फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बंधन बैंक कर्मी से 23 हजार 800 की लूट
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के इटहरी शाखा के कर्मी राजकिशोर कुमार ने बताया कि तिलवरिया गांव में लोन कलेक्शन के लिए गए थे. गांव में लोगों से 23 हजार 800 रुपये कलेक्शन कर कांवरिया पथ होते हुए वापस फुल्लीडुमर आ रहे थे. इसी क्रम में गांव से कुछ दूर निकलने पर दसपसिया धर्मशाला के पास बाइक सवार अपराधी ने रुपए लूट लिए और बाइक की चाबी भी लेकर शिवलोक की तरफ तेजी से भाग निकला.

पढ़ें: गया में चोरों का आतंक, 5.90 लाख नकद सहित जेवरात ले गए

अज्ञात अपराधी के खिलाफ दर्ज की है प्राथमिकी
बंधन बैंक कर्मी से लूट की सूचना मिलते ही बेलहर थाना के एएसआई मनोज कुमार एवं प्रमोद कुमार ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान बैंक कर्मी से पूछताछ भी की. इसके बाद जानकारी मिलते ही बंधन बैंक के रीजनल मैनेजर भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना की सारी जानकारी ली.

वहीं, एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और लूट में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.