बांका(रजौन): जिले में लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर प्रशासन धीरे-धीरे और सख्त होता जा रहा है. डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं. रजौन इलाके में नियमों का पालन कराने के लिए बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता और थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान खुद सड़क पर उतरे.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के कारण बेहाल हुए दिहाड़ी मजदूर, काम के बदले मिलता है पुलिस का डंडा
बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया 'लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति है. मास्क के साथ-साथ वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. सड़क पर तफरी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है.'
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. 5 मई से जारी लॉकडाउन को कराई के साथ लागू करने का निर्देश दिया गया है.