ETV Bharat / state

नाला निर्माण के लिए सड़क किनारे एक महीने से किया गया गड्ढा, अब तक नहीं हो सका है निर्माण - बांका लेटेस्ट न्यूज

बांका के अमरपुर में सड़क किनारे नाला निर्माण के लिए एक महीने से गड्ढा किया गया है. लेकिन अब तक इसका निर्माण नहीं हो सका है. जिसकी वजह से आए दिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

banka
बांका
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:24 PM IST

बांका(अमरपुर): जिले के अमरपुर के गोला चौक के पास सड़क निर्माण एजेंसी की ओर से नाला निर्माण के लिए एक महीने पहले से करीब पांच फीट चौड़ा गड्ढा किया गया है. लेकिन अब तक नाला निर्माण नहीं हो सका है. जिसकी वजह से सड़क किनारे स्थित दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. दुकानदारों ने बताया कि सड़क निर्माण एजेंसी सड़क निर्माण कार्य में अपनी मनमानी कर रही है. ऐसे में आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सड़क निर्माण एजेंसी की मनमानी
गड्ढे की चौड़ीकरण के कारण एक भी ग्राहक खरीदारी करने दुकानों तक नहीं आ पाते हैं. जिसकी वजह से दुकानदारों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, सड़क निर्माण एजेंसी की मनमानी के खिलाफ और सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर भिखनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा ने आवाज उठायी थी. उन्होंने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार और पथ निर्माण विभाग के मंत्री को लिखित आवेदन देकर सड़क निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की थी. लेकिन आज तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई. एजेंसी की लापरवाही के कारण कुछ दिन पहले क्षेत्र के खरदौरी गांव के एक युवक की मौत हो गयी थी.

नाला निर्माण कराने की मांग
सड़क निर्माण एजेंसी ने पुल निर्माण के लिए अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर स्थित चतुर्वेदी आश्रम के समीप गड्ढा किया था. लेकिन कोई बेरिकेडिंग नहीं की गई थी. खरदौरी गांव का युवक कुछ सप्ताह पहले रात में बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. तभी अनियंत्रित होकर बाइक सवार पुल निर्माण के लिए बनाई गयी गड्ढे में गिर गया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने जल्द से जल्द नाला निर्माण कराने की मांग की है.

बांका(अमरपुर): जिले के अमरपुर के गोला चौक के पास सड़क निर्माण एजेंसी की ओर से नाला निर्माण के लिए एक महीने पहले से करीब पांच फीट चौड़ा गड्ढा किया गया है. लेकिन अब तक नाला निर्माण नहीं हो सका है. जिसकी वजह से सड़क किनारे स्थित दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. दुकानदारों ने बताया कि सड़क निर्माण एजेंसी सड़क निर्माण कार्य में अपनी मनमानी कर रही है. ऐसे में आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सड़क निर्माण एजेंसी की मनमानी
गड्ढे की चौड़ीकरण के कारण एक भी ग्राहक खरीदारी करने दुकानों तक नहीं आ पाते हैं. जिसकी वजह से दुकानदारों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, सड़क निर्माण एजेंसी की मनमानी के खिलाफ और सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर भिखनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा ने आवाज उठायी थी. उन्होंने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार और पथ निर्माण विभाग के मंत्री को लिखित आवेदन देकर सड़क निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की थी. लेकिन आज तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई. एजेंसी की लापरवाही के कारण कुछ दिन पहले क्षेत्र के खरदौरी गांव के एक युवक की मौत हो गयी थी.

नाला निर्माण कराने की मांग
सड़क निर्माण एजेंसी ने पुल निर्माण के लिए अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर स्थित चतुर्वेदी आश्रम के समीप गड्ढा किया था. लेकिन कोई बेरिकेडिंग नहीं की गई थी. खरदौरी गांव का युवक कुछ सप्ताह पहले रात में बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. तभी अनियंत्रित होकर बाइक सवार पुल निर्माण के लिए बनाई गयी गड्ढे में गिर गया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने जल्द से जल्द नाला निर्माण कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.