ETV Bharat / state

बांका: नशे के कारोबार पर नकेल, शराब से लदी पिकअप वैन और ब्रेजा कार जब्त - Wine under oranges

बांका में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने शराब कारोबारियों के खिलाफ चेकिंग के दौरान तस्करों ने कार से धक्का मार दिया. जिससे वो मामूली रूप से चोटिल हो गए. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शराब लोड कार को जब्त कर लिया. हालांकि अंधेरे और कुहासे के चलते आरोपी मौके से फरार हो गए.

नशे के कारोबार पर नकेल
नशे के कारोबार पर नकेल
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 4:41 PM IST

बांका (कटोरिया): कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें अवैध विदेशी शराब लोड एक पिकअप वैन और एक ब्रेजा कार को भी जब्त किया गया. दोनों वाहनों से कुल 176 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. हालांकि अंधेरा और कुहासे का फायदा उठाते हुए वाहनों के चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए.

बांका में शराब कारोबारियों पर शिकंजा

संतरों के नीचे छिपाई थी शराब की पेटी
कटोरिया-देवघर मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान संतरों की फल की पेटियों के नीचे से 164 पेटी अवैध शराब से लदी पिकअप वैन को जब्त किया गया. जिसमें कुल 1964 बोतल यानि करीब 476 लीटर अवैध शराब लोड थी.

तस्करों ने एसडीपीओ को मारा धक्का
ब्रेजा कार के चालक ने चेकिंग के दौरान एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह को धक्का मारकर भागने की भी कोशिश की. हालांकि पुलिस टीम ने शराब लोड कार को जब्त कर लिया. इस दौरान एसडीपीओ मामूली रुप से जख्मी भी हो गए. कार की ठोकर से एसडीपीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

अलग-अलग हथकंडे अपना रहे तस्कर
जिले में सक्रिय शराब तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. कभी फल की पेटी, कभी सब्जी, कभी नारियल के सूखे कचरे के नीचे और कभी गद्दों के नीचे अवैध शराब की खेप की तस्करी की जा रही है. हालांकि कटोरीया क्षेत्र में इन दिनों प्रत्येक दिन अवैध शराब लोड वाहन की जब्ती और शराब तस्करों की गिरफ्तारी का अभियान चल रहा है.

बांका (कटोरिया): कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें अवैध विदेशी शराब लोड एक पिकअप वैन और एक ब्रेजा कार को भी जब्त किया गया. दोनों वाहनों से कुल 176 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. हालांकि अंधेरा और कुहासे का फायदा उठाते हुए वाहनों के चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए.

बांका में शराब कारोबारियों पर शिकंजा

संतरों के नीचे छिपाई थी शराब की पेटी
कटोरिया-देवघर मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान संतरों की फल की पेटियों के नीचे से 164 पेटी अवैध शराब से लदी पिकअप वैन को जब्त किया गया. जिसमें कुल 1964 बोतल यानि करीब 476 लीटर अवैध शराब लोड थी.

तस्करों ने एसडीपीओ को मारा धक्का
ब्रेजा कार के चालक ने चेकिंग के दौरान एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह को धक्का मारकर भागने की भी कोशिश की. हालांकि पुलिस टीम ने शराब लोड कार को जब्त कर लिया. इस दौरान एसडीपीओ मामूली रुप से जख्मी भी हो गए. कार की ठोकर से एसडीपीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

अलग-अलग हथकंडे अपना रहे तस्कर
जिले में सक्रिय शराब तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. कभी फल की पेटी, कभी सब्जी, कभी नारियल के सूखे कचरे के नीचे और कभी गद्दों के नीचे अवैध शराब की खेप की तस्करी की जा रही है. हालांकि कटोरीया क्षेत्र में इन दिनों प्रत्येक दिन अवैध शराब लोड वाहन की जब्ती और शराब तस्करों की गिरफ्तारी का अभियान चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.