ETV Bharat / state

बांका: चोरों ने स्कूल सहित एक घर से लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम - बांका समाचार

बांका जिले में चोरों ने दिनदहाड़े स्कूल और घर को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शातिर चोरों ने स्कूल में रखे इनवर्टर, होम थियेटर, साउंड स्पीकर समते कई अन्य सामानों को भी गायब कर दिया.

stolen from a house and school
घर और स्कूल से चोरी
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:24 PM IST

बांका: जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत एक स्कूल सहित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की इस घटना में चोरों ने लाखों की सम्पत्ति साफ कर दिया. इसमें कोरिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के उन्नयन क्लास के साथ सिलजोरी पंचायत के दामोदर यादव के घर का सारा सामान चोरी किया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है.

stolen from a house and school
घर में चोरी
स्कूल से सारा सामान गायबजिले के कोरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय के उन्नयन क्लास में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर सारा सामान चोरी कर लिया. इस बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापक सूरज कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर जानकारी दी है. प्रभारी प्रधानाचार्य सूरज कुमार ने बताया कि बुधवार को स्कूल बंद कर सभी लोग घर चले गए थे. गुरुवार की सुबह 9.15 पर जब स्कूल आए तो प्रयोगशाला और स्मार्ट क्लास के कमरे का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो उन्नयन क्लास का बड़ा एलईडी, इनवर्टर, होम थियेटर, साउंड स्पीकर, चार्जर, तोलन समेत सभी सामान गायब थे. इस विद्यालय में नाईट गार्ड की बहाली आपसी विवाद के कारण नहीं हो सकी है. इस कारण रात को स्कूल खाली रहता है. इस बात का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
stolen from a house and school
स्कूल में चोरी
दीवार में सेंध काटकर चोरीवहीं दूसरी ओर सिलजोरी पंचायत के बियाही मोड़ के बगल पारही गांव में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दामोदर यादव के घर से चोरों ने दीवार में सेंध काटकर करीब 50 हजार की सम्पत्ति चोरी कर ली. चोरी की जानकारी परिवार वाले को अगली दिन सुबह में हुई. पीड़ित दामोदर यादव ने बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे. सुबह जब नींद खुली घर के दीवार में सेंध कटा हुआ पाया गया. इसके साथ ही घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने घर में घुस कर 25 हजार नकद, डेढ़ किलो चांदी, दो कलश सहित कपड़ा और गहना साफ कर दिया है.
stolen from a house and school
घर और स्कूल में चोरी
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि दोनों मामले दर्ज कर सरकारी सामानों की खोजबीन की जा रही है. इस मामले में जल्दी ही दोनों चोरों का खुलासा कर दिया जाएगा.

बांका: जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत एक स्कूल सहित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की इस घटना में चोरों ने लाखों की सम्पत्ति साफ कर दिया. इसमें कोरिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के उन्नयन क्लास के साथ सिलजोरी पंचायत के दामोदर यादव के घर का सारा सामान चोरी किया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है.

stolen from a house and school
घर में चोरी
स्कूल से सारा सामान गायबजिले के कोरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय के उन्नयन क्लास में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर सारा सामान चोरी कर लिया. इस बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापक सूरज कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर जानकारी दी है. प्रभारी प्रधानाचार्य सूरज कुमार ने बताया कि बुधवार को स्कूल बंद कर सभी लोग घर चले गए थे. गुरुवार की सुबह 9.15 पर जब स्कूल आए तो प्रयोगशाला और स्मार्ट क्लास के कमरे का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो उन्नयन क्लास का बड़ा एलईडी, इनवर्टर, होम थियेटर, साउंड स्पीकर, चार्जर, तोलन समेत सभी सामान गायब थे. इस विद्यालय में नाईट गार्ड की बहाली आपसी विवाद के कारण नहीं हो सकी है. इस कारण रात को स्कूल खाली रहता है. इस बात का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
stolen from a house and school
स्कूल में चोरी
दीवार में सेंध काटकर चोरीवहीं दूसरी ओर सिलजोरी पंचायत के बियाही मोड़ के बगल पारही गांव में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दामोदर यादव के घर से चोरों ने दीवार में सेंध काटकर करीब 50 हजार की सम्पत्ति चोरी कर ली. चोरी की जानकारी परिवार वाले को अगली दिन सुबह में हुई. पीड़ित दामोदर यादव ने बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे. सुबह जब नींद खुली घर के दीवार में सेंध कटा हुआ पाया गया. इसके साथ ही घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने घर में घुस कर 25 हजार नकद, डेढ़ किलो चांदी, दो कलश सहित कपड़ा और गहना साफ कर दिया है.
stolen from a house and school
घर और स्कूल में चोरी
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि दोनों मामले दर्ज कर सरकारी सामानों की खोजबीन की जा रही है. इस मामले में जल्दी ही दोनों चोरों का खुलासा कर दिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.