बांका: जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदेव यादव पर कटोरिया के पास प्रवासी मजदूरों ने हमला कर दिया. हालांकि हमले में विधायक बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके गार्ड घायल हो गए. विधायक रामदेव यादव ने बताया कि वो बांका से बेलहर जा रहे थे. इसी दौरान विश्वकर्मा नगर के पास सड़क जाम कर हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों ने अचानक हमला कर दिया.
वाहन को किया क्षतिग्रस्त
रामदेव यादव ने कहा कि जब तक वो कुछ समझ पाते, तब तक प्रवासी मजदूर टूट पड़े और वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. नाश्ता समय पर नहीं मिलने की वजह से सुबह से ही प्रवासी मजदूरों ने कटोरिया हाई स्कूल, कावंरिया धर्मशाला और इनारावरण में सड़क जाम कर रखा था.
कांवरिया धर्मशाला के पास हमला
कटोरिया हाई स्कूल से तो प्रवासी मजदूरों को समझाकर जाम हटवा दिया गया था. लेकिन विधायक जैसे ही कांवरिया धर्मशाला के पास पहुंचे, वैसे ही आक्रोशित प्रवासी मजदूरों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. जिससे उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला.
मौके पर पहुंची पुलिस
विधायक पर हमले की सूचना मिलते ही कटोरिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में नाश्ता और खाना के साथ-साथ बेहतर सुविधा की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. हमले में विधायक बाल-बाल बच गए हैं.