बांका: जिले में दुर्गापूजा को लेकर काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है. बच्चे से लेकर बूढ़े-बुजुर्ग तक पूजनोत्सव का आनंद उठाते हुए नजर आए. शारदीय नवरात्र के महानवमी की तिथि पर रविवार को घरों और मंदिरों में कन्या पूजन किया गया.
श्रद्धालुओं ने कन्याओं के विधिवत श्रृंगार के बाद उन्हें भोजन कराया. इसके बाद दक्षिणा देते हुए सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया.
नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व
कटोरिया क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों और घरों में कन्या पूजन और हवन को लेकर काफी उत्साह देखा गया. नवरात्रि के बाद कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. कन्याओं को घरों में बुलाकर भोजन कराकर उन्हें वस्तुएं दान दी जाती है. नवरात्र पर कन्या पूजन करने से मां प्रसन्न होती है. मां दुर्गा भक्तों की हर इच्छा को पूर्णं करती है. शास्त्रों के अनुसार कन्या पूजन करने से सुख, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
दुर्गा मंदिरों में हवन पूजा का आयोजन
कटोरिया और आसपास के सभी दुर्गा मंदिरों में महानवमी के मौके पर हवन पूजा का भी आयोजन किया गया. कटोरिया के अलावा सुइया बाजार, राधानगर, इनारावरण, गढ़ना, करझौंसा, जमदाहा, बोकनमा, पड़रिया, जयपुर, बड़वासनी आदि मंदिरों में भी देर शाम तक दर्शन व पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा.